advertisement
बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर ने पार्टी से निलंबित होने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए इसे पार्टी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कीर्ति आजाद को डीडीसीए मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से मना किया था. लेकिन, कीर्ति आजाद ने इस प्रतिबंध को दरकिनार करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित.
टेलिविजन रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी ने आजाद को सस्पेंड करके उन नेताओं को संदेश भेजा गया है जो पार्टी के साथ बगावत कर सकते हैं
इसके साथ ही सस्पेंशन लैटर में सिर्फ ये लिखा है कि आजाद को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निलंबित किए गए हैं. एक खास बात ये भी है कि आजाद को कारण बताओ नोटिस जारी किए बिना ही निलंबित कर दिया गया है.
अपने निलंबन की सूचना मिलने पर कीर्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा -
उन्होंने कहा कि मैंने तो प्रधानमंत्री की बात न खाऊंगा न खाने दूंगा का समर्थन किया है. अपने अगले कदम के बारे में पूछे जाने पर आजाद ने कहा कि अब इंतजार कीजिए क्योंकि इसमें पार्टी का नुकसान है उनका नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)