advertisement
तुर्की के दक्षिणी शहर गाजिनतेप में पुलिस द्वारा इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के एक ठिकाने पर छापा मारा गया.
न्यूज वेबसाइट NDTV के अनुसार सुरक्षाबलों से सामना होने पर आतंकी ने अपने शरीर से बंधे हुए विस्फोटक को ब्लास्ट कर लिया. इस धमाके में छापा मारने गई पुलिस टीम के चार सदस्य जख्मी हुए हैं.
कल तुर्की के सैनिकों ने जी20 बैठक वाले स्थान से थोड़ी दूर पर 4 संदिग्ध आतंकियों को मौत के घाट उतारा है.
समाचार एजेंसी के अनुसार गाजिनतेप और जी20 बैठक के आयोजन स्थल अंतालया के बीच 800 किलोमीटर की दूरी है.
हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये दोनों आतंकी घटनाएं किसी तरह एक-दूसरे से संबंधित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)