advertisement
गाजा पट्टी से दागे गए एक रॉकेट ने दक्षिणी इजराइल के एक खुले क्षेत्र को निशाना बनाया। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने इजराइली मीडिया की खबरों के हवाले से बताया कि किसी के घायल होने और हमले की जिम्मेदारी लेने की कोई खबर नहीं है।
रॉकेट हमला इजराइल और फिलीस्तीनियों के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुआ है। इस साल की शुरुआत के बाद से इजराइली बलों द्वारा 80 से ज्यादा फिलीस्तीनी मारे गए और 14 इजरायली फिलीस्तीनी आतंकवादियों के हमलों में मारे गए।
फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत में जेनिन के वेस्ट बैंक शहर में एक इजराइली सैन्य हमले में एक किशोर सहित चार फिलिस्तीनी मारे गए थे। छापे के बाद, फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद ने बदला लेने की कसम खाई।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)