Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चालू वर्ष के दौरान इसरो 7 उपग्रह लॉन्च कर सकता है : सरकार

चालू वर्ष के दौरान इसरो 7 उपग्रह लॉन्च कर सकता है : सरकार

चालू वर्ष के दौरान इसरो 7 उपग्रह लॉन्च कर सकता है : सरकार

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा चालू वर्ष के दौरान सात उपग्रहों को लॉन्च किए जाने की संभावना है और उपग्रह प्राप्त करने की लागत लगभग 490 करोड़ रुपये है। संसद को बुधवार को यह सूचित किया गया।

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा को एक लिखित उत्तर में बताया, इसरो ने 14 फरवरी, 2022 को सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से आईएनएस-2टीडी और इंस्पायरसैट-1 के साथ सह-यात्रियों के रूप में पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ईओएस-4 को पीएसएलवी-सी52 पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। उपग्रहों को 524.84 किलोमीटर की ऊंचाई पर ध्रुवीय सूर्य तुल्यकालिक कक्षा में इंजेक्ट किया गया था।

उन्होंने कहा, इस समय उपग्रह विभिन्न कक्षाओं में परीक्षण और अंशांकन के दौर से गुजर रहे हैं और बाद में उपग्रहों से उपलब्ध डेटा का उपयोग मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए नामित मिशन जीवन के दौरान किया जाएगा। उपग्रह को महसूस करने के लिए लिया गया कुल समय मंजूरी की तारीख से 63 महीने है। वित्तीय और उपग्रह की प्राप्ति के लिए खर्च लगभग 490 करोड़ रुपये है।

ईओएस-4, कृषि, आपदा प्रबंधन, जल संसाधन और वानिकी के क्षेत्रों में अनुप्रयोगों के लिए, पृथ्वी अवलोकन के लिए एक सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) इमेजिंग उपग्रह है, जो 5.4 गीगाहट्र्ज आवृत्ति पर सी-बैंड में काम कर रहा है।

आईएनएस-2टीडी दूसरी पीढ़ी के नैनो उपग्रहों का पहला उपग्रह है, जिसका उद्देश्य कक्षा में प्रदर्शन के लिए स्वदेशी रूप से विकसित नैनो सिस्टम को प्रदर्शित करना है।

मंत्री ने कहा कि इंस्पायरसैट-1 कक्षा 9यू का एक छात्र उपग्रह है, जिसे संयुक्त रूप से भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएसटी), तिरुवनंतपुरम और अमेरिका के बोल्डर स्थित कोलोराडो विश्वविद्यालय की अंतरिक्ष भौतिकी प्रयोगशाला द्वारा आयनमंडल गतिकी और सूर्य के अध्ययन के लिए विकसित किया गया है।

--आईएएनएस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT