Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GST से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए MEIT ने लॉन्च किया वेब पेज

GST से संबंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए MEIT ने लॉन्च किया वेब पेज

आईटी, इलेक्ट्रॉनिक सामान से संबंधित मुद्दों और समस्याओं के समाधान के लिए वेब पेज लॉन्च किया गया है

द क्विंट
न्यूज
Updated:


टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए वेब पेज लॉन्च किया गया है.
i
टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए वेब पेज लॉन्च किया गया है.
(फोटो: iStock)

advertisement

जम्मू-कश्मीर को छोड़कर एसजीएसटी देश के सभी राज्यों में लागू हो चुका है. एक जुलाई से जीएसटी को लागू करने की पूरी तैयारी करते हुए इलेक्‍ट्रोनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने टैक्सपेयर्स की सुविधा के लिए एक वेब पेज शुरू किया है, जिसमें सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं और इलेक्‍ट्रोनिक वस्‍तुओं से संबंधित मुद्दों की जानकारी होगी.

इस वेब पेज तक मंत्रालय के वेब पोर्टल http://meity.gov.in/ के जरिए पहुंचा जा सकता है.

जीएसटी से संबंधित शिकायतें हो सकेंगी दर्ज

एक आधिकारिक बयान में बुधवार को कहा गया,

वेब पेज का उपयोग मंत्रालय के वेब पोर्टल एमईआईटीवाई डॉट जीओवी डॉट इन के माध्यम से किया जा सकता है. आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र से संबंधित लोग, कंपनियां और उद्यमी इस क्षेत्र से संबंधित जानकारियों के लिए वेब पेज पर जा सकते हैं.

बयान में कहा गया है कि इस वेब पेज पर जीएसटी के कार्यान्वयन से संबंधित शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Jun 2017,08:22 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT