advertisement
उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में इत्र कारोबारी के यहाँ छापेमारी की कार्यवाही फिर शुरू हुई है. कन्नौज शहर स्थित समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन के मोहम्मद याकूब परफ्यूम पर इनकम टैक्स की टीम ने छापेमारी की है. आईटी की टीम के सदस्य सुबह 7 बजे ही छापेमारी के लिए पहुंच गए.
अखिलेश यादव का आज, 31 दिसंबर को कन्नौज में पम्मी जैन के घर जाने का भी कार्यक्रम था. यूपी का कन्नौज हाल में काफी चर्चा में है
इनकम टैक्स की टीम ने पीयूष जैन के बाद कन्नौज के दो और इत्र कारोबारियों के यहां छापा मारा है. इनमें मलिक मियां परफ्यूम के घर छापेमारी हुई है. इसके साथ ही अखिलेश यादव के करीबी पुष्पराज जैन उर्फ पम्मी जैन के यहां भी छापा पड़ा है. इनकम टैक्स की टीम आज सुबह सात बजे कन्नौज में दोनों व्यापारियों के घर छापेमारी करने पहुंची.
एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में पार्टी ऑफिस में दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. बता दें कि अखिलेश यादव का आज कन्नौज में पम्मी जैन के घर जाने का भी कार्यक्रम था. अखिलेश यादव ने 9 नवंबर को समाजवाड़ी इत्र लांच किया था. पम्पी जैन जो वर्तमान में सपा एमएलसी हैं, उन्होंने इत्र तैयार कराया था. अखिलेश यादव के साथ आज पम्पी जैन प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ बैठने वाले थे. फिलहाल अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस तय समय पर होगी.
इस छापेमारी के विरोध में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि,
पार्टी ने अपने एक और ट्विटर हैंडल से लिखा कि, "आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के कन्नौज में प्रेसवार्ता की घोषणा करते ही भाजपा सरकार ने सपा एमएलसी पम्पी जैन के यहां छापामार कार्यवाही करनी शुरू कर दी। भाजपा का डर और बौखलाहट साफ है, जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है!"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)