Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में 2 नाबालिग समेत अब तक 23 गिरफ्तार

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में 2 नाबालिग समेत अब तक 23 गिरफ्तार

लोगों के दो समूहों के बीच झड़प तब हुई, जब शोभायात्रा जुलूस बगल में सड़क से गुजर रहा था, जिसके सामने एक मस्जिद है.

IANS
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>(फोटो: IANS)</p></div>
i
null

(फोटो: IANS)

advertisement

नई दिल्ली, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में हनुमान जयंती के अवसर पर शोभायात्रा जुलूस के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 2 किशोरों सहित अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

आरोपियों की पहचान सलीम उर्फ चिकना (36), जाहिद (20), अंसार (35), शाहजाद (33), मुख्तार अली (28), मो. अली (18), आमिर (19), अक्सर (26), नूर आलम (28), मोहम्मद असलम (21), जाकिर (22), अकरम (22), इम्तियाज (29), मो. अली (27), अहीर (37), शेख सौरभ (42), सूरज (21), नीरज (19), सुकेन (45), सुरेश (43) और सुजीत सरकार (38), सभी जहांगीरपुरी के रहने वाले हैं।

इनके अलावा दो नाबालिगों को भी पकड़ा गया है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पश्चिम) उषा रंगनानी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से तीन बंदूकें और पांच तलवारें भी बरामद की गई हैं।

आरोपियों के खिलाफ धारा 147 (दंगा करने की सजा), 148 (दंगा, घातक हथियार से लैस), 149 (गैरकानूनी सभा का प्रत्येक सदस्य सामान्य उद्देश्य के अभियोजन में किए गए अपराध का दोषी), 186 (जनता के निर्वहन में लोक सेवक को बाधित करना), 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल), 332 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य से रोकने के लिए स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए दंड), 427 (शरारत से नुकसान पहुंचाना) पचास रुपये की राशि), 436 (आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा घर, आदि को नष्ट करने के इरादे से शरारत), 307 (हत्या का प्रयास), 120बी (आपराधिक साजिश की सजा) भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लोगों के दो समूहों के बीच झड़प तब हुई, जब शोभायात्रा जुलूस कुशल सिनेमा हॉल के ठीक बगल में सड़क से गुजर रहा था, जिसके सामने एक मस्जिद है।

जुलूस के कई वीडियो आईएएनएस को मिले हैं, जिसके मुताबिक, संघर्ष शुरू होने से ठीक पहले लोगों को तलवारें लहराते और धार्मिक नारे लगाते देखा जा सकता है।

जहांगीरपुरी थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, शोभायात्रा शांतिपूर्ण निकल रही थी, लेकिन शाम करीब छह बजे जब वह एक मस्जिद के बाहर पहुंची तो आरोपी अंसार अपने 4-5 साथियों के साथ वहां आया और लोगों से बहस करने लगा। बहस जल्द ही हिंसक हो गई और दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया।

एफआईआर में लिखा है, मैं, इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने स्थिति को शांत करने की कोशिश की और दो समूहों को अलग कर दिया, हालांकि, कुछ समय के भीतर उन्होंने फिर से पथराव करना शुरू कर दिया, जिसके बाद मैंने पुलिस नियंत्रण कक्ष को घटना के बारे में सूचित किया।

इसके तुरंत बाद, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ और अधिक पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, हालांकि, तब तक भीड़ पूरी तरह से हिंसक हो चुकी थी। भीड़ ने पुलिस बल पर पथराव किया और उन पर गोलियां भी चलाईं।

कम से कम 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने 40-50 आंसूगैस के गोले दागे। हंगामे के बीच एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया गया और 5-6 कारों में तोड़फोड़ की गई।

पुलिस ने अर्धसैनिक बलों की मदद से रात करीब आठ बजे स्थिति सामान्य की। शाम को स्थिति नियंत्रण में, मगर तनावपूर्ण थी।

बाद में, यह क्षेत्र भारी पुलिस तैनाती का केंद्र बन गया। जिस सड़क पर हिंसक झड़पें हुईं, वहां चारों ओर से बड़े पैमाने पर बैरिकेड्स लगाए गए।

रविवार को स्थिति नियंत्रण में थी और किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

--आईएएनएस

एसजीके

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT