Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जम्मू-कश्मीर: कोरोनावायरस के 349 नए केस, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर: कोरोनावायरस के 349 नए केस, 24 घंटे में 3 लोगों की मौत

कोविड संक्रमण से लड़ने के लिए अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया है.

IANS
न्यूज
Published:
i
null
null

advertisement

जम्मू, 6 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोविड के 349 नए मामलों का पता चला। संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान और तीन मौतें हुईं।

कोविड संक्रमण से लड़ने के लिए अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया है।

जम्मू संभाग में लगातार दूसरे दिन कश्मीर संभाग की तुलना में अधिक मामले दर्ज किए गए।

नए मामलों में से 202 जम्मू संभाग से और 147 कश्मीर संभाग से हैं।

जम्मू संभाग में दो और कश्मीर संभाग में तीन नए लोगों की मौत के साथ, जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,533 हो गई।

अब तक 342,768 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 336,186 लोग ठीक हो चुके हैं।

कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,049 है, जिनमें से 1,062 जम्मू संभाग से और 987 कश्मीर संभाग से हैं।

जम्मू-कश्मीर में अभी तक ब्लैक फंगस के 51 मामले सामने आए हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में टीके की 98,575 खुराकें दी गईं।

--आईएएनएस

एएसजीके/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT