advertisement
एक आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि जम्मू संभाग में 1,920 मामले आए और पांच मौतें हुईं। कश्मीर संभाग में 4,072 मामले और दो मौतें हुईं, जबकि 1,177 मरीज ठीक हुए। जम्मू संभाग में 716 और कश्मीर संभाग में 461 लोग संक्रमण से उबरे।
जम्मू-कश्मीर में अब तक 378,661 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 343,031 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,586 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
सक्रिय मामलों की संख्या 31,044 है, जिनमें से 10,535 जम्मू संभाग में और 20,509 कश्मीर संभाग में हैं।
इस बीच, टीके की 35,461 खुराकें दी गईं और जबकि 87,470 परीक्षण किए गए।
--आईएएनएस
एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)