Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K:गिरफ्तार लश्कर आतंकी BJP का सोशल मीडिया इंचार्ज,पार्टी की सफाई-पाक की साजिश

J&K:गिरफ्तार लश्कर आतंकी BJP का सोशल मीडिया इंचार्ज,पार्टी की सफाई-पाक की साजिश

Jammu & Kashmir Let Terrorist: तालिब हुसैन शाह जम्मू में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का सोशल मीडिया प्रभारी था.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार लश्कर का आतंकी BJP का सोशल मीडिया इंचार्ज निकला</p></div>
i

जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार लश्कर का आतंकी BJP का सोशल मीडिया इंचार्ज निकला

(फोटो- ट्विटर /ADGP Jammu)

advertisement

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के जिन दो आतंकवादियों को रविवार, 3 जुलाई को जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तार किया गया था, उनमें एक बीजेपी नेता तालिब हुसैन शाह (Talib Hussain Shah) है. शाह जम्मू में बीजेपी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा का सोशल मीडिया प्रभारी था.

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, शाह को फैजल अहमद डार के साथ, रियासी जिले के तुकसान में ग्रामीणों ने पकड़ लिया था, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इनके पास से दो एके राइफल, सात ग्रेनेड और एक पिस्टल बरामद हुआ है.

तालिब शाह को हाल ही में जम्मू में बीजेपी का आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया था. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से 9 मई को जारी एक आदेश में कहा गया है कि, "तालिब हुसैन शाह, राजौरी जिले में, तत्काल प्रभाव से बीजेपी अल्पसंख्यक मोचा जम्मू प्रांत के नए आईटी और सोशल मीडिया प्रभारी होंगे."

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें शाह को कथित तौर पर बीजेपी नेताओं के साथ दिखाया गया है. एक तस्वीर में जम्मू-कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना को कथित तौर पर एक गुलदस्ता भेंट करते हुए दिखाया गया है. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस की तरफ से पोस्ट की गई फोटो में तालिब शाह को गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंच साझा करते हुए देखा जा रहा है.

अधिकारियों ने कहा है कि लश्कर कमांडर शाह राजौरी जिले का निवासी है और जिले में हाल में हुए आईईडी विस्फोटों का मास्टरमाइंड था.

बीजेपी ने बताया 'पाकिस्तान की साजिश'

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने शाह की पार्टी में उपस्थिति को "उन्हें और पार्टी मुख्यालय को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान की तरफ से रची गई साजिश" करार दिया है. राज्य कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि आतंकवादी के पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर पाए जाने के बाद सत्ताधारी पार्टी को राष्ट्र को जवाब देना चाहिए. रैना ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि

“उन्होंने एक पत्रकार के रूप में अपना परिचय दिया और कुछ समय पहले मेरे पार्टी कार्यालय में कई बार मेरे साक्षात्कार लिए. हमारे मुख्यालय (त्रिकुटा नगर, जम्मू) आने के बाद उसने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ अच्छे संपर्क बनाए."

रैना ने दावा किया कि उन्हें सुरक्षा एजेंसियों से पता चला है कि शाह को पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों ने बीजेपी मुख्यालय और नेतृत्व को निशाना बनाने के लिए लगाया था. उन्होंने कहा “दोनों की गिरफ्तारी सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है, क्योंकि पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया है. मुझे ये भी पता चला कि उन्होंने सीमा पार अपने आकाओं के साथ बीजेपी मुख्यालय की तस्वीरें साझा की थीं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रैना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी के विस्तार से निराश आतंकवादी संगठनों ने पिछले कई वर्षों में उन्हें बार-बार धमकी दी है और चूंकि वे उन्हें निशाना बनाने में सफल नहीं रहे, इसलिए उन्होंने नेताओं को निशाना बनाने के लिए अपने सदस्य को बीजेपी में शामिल कराने की साजिश रची. हालांकि, उन्होंने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सफाया करने के लिए प्रतिबद्ध है और "हम धमकियों या साजिशों से नहीं डरेंगे"

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

"ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पार्टी का पदाधिकारी सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल होता है"

बीजेपी ने इसके पीछे ऑनलाइन सदस्यता को जिम्मेदार ठहराया है, इनका कहना है कि ऑनलाइन सदस्यता के चलते पृष्ठभूमि की जांच के बिना पार्टी में शामिल हो जाते हैं. पार्टी प्रवक्ता आरएस पठानिया ने एनडीटीवी को बताया, "इस गिरफ्तारी के साथ एक नया मुद्दा सामने आया है. सीमा पार, ऐसे लोग हैं जो आतंक फैलाना चाहते हैं. अब कोई भी ऑनलाइन बीजेपी का सदस्य बन सकता है. मैं कहूंगा कि ये एक खामी है, क्योंकि आपराधिक रिकॉर्ड या उन लोगों के पूर्ववृत्त की जांच करने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है."

कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

गिरफ्तारी के बाद ADGP ने कहा कि, तालिब शाह पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी कासिम के लगातार संपर्क में था और राजौरी जिले में आईईडी विस्फोटों के कम से कम तीन मामलों में शामिल था.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान ये पता चला कि दोनों आतंकवादी एक पाकिस्तानी लश्कर-ए-तैयबा सलमान के संपर्क में थे. दोनों की गिरफ्तारी 28 जून को राजौरी जिले में शाह के नेतृत्व वाले एक मॉड्यूल का खुलासा करने के बाद हुई, जो जिले में हालिया विस्फोटों के पीछे था. संगठन के दो आतंकवादी गुर्गों को पांच इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस के साथ गिरफ्तार किया गया है. तालिब शाह भाग रहा था और सुरक्षा बलों के जाल से बचने के लिए पास के रियासी जिले में पहुंच गया था.

जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिंहा के कार्यालय ने ट्वीट किया कि "मैं टक्सन ढोक, रियासी के ग्रामीणों की बहादुरी को सलाम करता हूं, जिन्होंने दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़ा. आम आदमी का ऐसा दृढ़ संकल्प दिखाता है कि आतंकवाद का अंत दूर नहीं है. केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवादी और आतंकवाद खिलाफ वीरतापूर्ण काम के लिए ग्रामीणों को 5 लाख रुपये नकद इनाम देने की योजना है.“

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jul 2022,11:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT