advertisement
जम्मू -कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सोमवार को दुर्घटनावश हुए ग्रेनेड विस्फोट में सेना के एक अधिकारी और एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) की मौत हो गई है. हादसा पेट्रोलिंग के दौरान हुआ. फिलहाल ग्रेनेड ब्लास्ट की असली वजह का पता नहीं चल पाया है.
ब्लास्ट में घायल 5 जवानों को उधमपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है. फिलहाल ये हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में ही शुक्रवार को दो जवानों के बीच आपसी झड़प हो गई थी. इस झड़प में चलीं गोलियों में दो जवानों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थे. ये घटना पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में एक सैन्य शिविर के अंदर हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)