advertisement
पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादियों द्वारा हाल ही में किए गए हमलों का उद्देश्य कश्मीर की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाना है.
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में लोन ने कहा कि समृद्ध कश्मीर के खिलाफ काम कर रहे लोगों को आतंकवादी डराना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, कश्मीर में हिंसा न केवल मूर्खतापूर्ण और बर्बर है, बल्कि कश्मीरी अर्थव्यवस्था को आर्थिक रूप से पंगु बनाने के उद्देश्य से भी है. लंबे समय के बाद होटलों और संबद्ध क्षेत्रों में व्यापार फिर से शुरू हो गया है और कसाई उस सब को नष्ट करने पर आमादा हैं.
लोन का यह बयान गैर-स्थानीय लोगों और सुरक्षा बलों पर सिलसिलेवार हमलों के बाद आया है.
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)