Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जाट आंदोलन पर भागवत का बयान, आरक्षण के लिए गैर-राजनीतिक कमेटी बने

जाट आंदोलन पर भागवत का बयान, आरक्षण के लिए गैर-राजनीतिक कमेटी बने

बीजेपी सरकार ने कहा आरक्षण से संबंधित विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा, जाटों ने कहा आरक्षण चलता रहेगा

द क्विंट
न्यूज
Updated:


जाट समुदाय के लोगों ने लिखित आदेश आने तक आरक्षण आंदोलन वापस लेने से मना कर दिया है.(फोटो: PTI)
i
जाट समुदाय के लोगों ने लिखित आदेश आने तक आरक्षण आंदोलन वापस लेने से मना कर दिया है.(फोटो: PTI)
null

advertisement

आरक्षण पर गैर-राजनीतिक दल फैसला ले

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरक्षण के मुद्दे पर बयान देते हुए कहा है कि आरक्षण पाने की योग्यता तय करने के लिए एक गैर-राजनीतिक कमेटी बनाई जानी चाहिए.

मोहन भागवत (फोटो: PTI)
समाज के किस तबके को आगे लाया जाना चाहिए और उस तबके को कितने समय तक आरक्षण मिलना चाहिए - इसके लिए एक समयबद्ध प्रोग्राम बनाया जाना चाहिए. कमेटी को इस प्रोग्राम के अमलीकरण के लिए जरूरी अधिकार भी दिए जाने चाहिए.
<b>मोहन भागवत, आरएसएस प्रमुख </b>

भागवत ने कहा कि देश में कोई भी बच्चा किसी जाति विशेष में पैदा होने की वजह से अवसरों से वंचित नहीं रहना चाहिए.

फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें

रेल विभाग ने हरियाणा में चल रहे जाट आरक्षण की वजह से रास्ते में फंसे हुए यात्रियों के लिए जम्मू और चंडीगढ़ जाने वाली कुछ विशेष ट्रेनें चलाई हैं,

एक विशेष ट्रेन पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जम्मू के लिए सुबह 6 बजे रवाना होगी. वहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जम्मू की दूसरी ट्रेन सुबह 10 बजे चलाई गई.

ये विशेष ट्रेनें गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर और अंबाला से होकर जाएंगी. चंडीगढ़ में फंसे यात्रियों के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.

चंडीगढ़ से आनंद विहार स्टेशन आने वाली ट्रेन शाम 4 PM को चलाई जाएगी. ये ट्रेन अंबाला, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद से होते हुए आनंद विहार आएगी.

मोदी से मिले राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. खबरों के अनुसार इस मुलाकात में गृहमंत्री ने जाट आरक्षण आंदोलन में हो रही हिंसा पर काबू पाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया.

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया

टीवी रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपना इस्तीफा देने की पेशकश की. वे सरकार द्वारा जाट आरक्षण मुद्दे को गलत तरीके से हैंडल किए जाने से नाराज थे. हालांकि, अभी तक उनके इस्तीफे की पुष्टि नहीं हुई है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट मीटिंग के बाद राज्य की स्थिति पर विचार करने के लिए एक आपातकाल मीटिंग बुलाई है.

आर्मी ने NH-1 पर यातायात बहाल किया

आर्मी ने राष्ट्रीय राजमार्ग - 1 को आंदोलनकारियों से मुक्त करा लिया है. इसके बाद से दिल्ली-अम्बाला मार्ग पर आवागमन शुरू हो गया है.

वहीं, जाट आरक्षण मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु की अध्यक्षता में होने वाली एक विशेष कमेटी की बैठक भी समाप्त हो गई है. हालांकि, इस बैठक से जुड़ी बातों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

मारुति में उत्पादन अभी भी ठप

हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के चलते आज भी मारुति के गुड़गांव और मानेसर स्थित उत्पादन केंद्रों पर उत्पादन ठप रहा. ये दोनों केंद्र प्रतिदिन के हिसाब से 5000 गाड़ियों का उत्पादन करते हैं. लेकिन, शनिवार को आंदोलन के हिंसक होने के बाद कंपनी ने उत्पादन रोक दिया है.

कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार हम स्थिति का आकलन करने के बाद ही अगला कदम उठाएंगे.

जाट आंदोलन का 9वां दिन

  • मृतकों की संख्या 1६ पहुंची; 150 से ज्यादा लोग घायल.
  • हिसार से कर्फ्यू हटाई गई लेकिन रोहतक में अब भी जारी.
  • आर्मी ने हरियाणा के मुनक कैनल को खुलवाया. आज शाम तक दिल्ली पहुंचेगा पानी.
  • दिल्ली के स्कूल बंद रखे गए हैं. गुड़गांव पुलिस ने भी स्कूल बंद रखने के लिए निर्देश.
  • दिल्ली से जुड़े हरियाणा के ज्यादातर बॉर्डर खोल दिए गए हैं.
  • केंद्र ने जाटों को आरक्षण दिए जाने की मांग मानी, वेकैंया नायडू की अध्यक्षता में समिति बनी.
  • जाटों ने कहा लिखित ऑर्डर आने तक नहीं रुकेगा आंदोलन.

सुप्रीम कोर्ट ने की शांति बनाए रखने की अपील

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे जाट समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने और संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाने की अपील की है. इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने आरक्षण के खिलाफ दायर की गई एक याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि इस मामले में तब तक कोई दखल नहीं दिया जाना चाहिए जब तक कि सरकार की ओर से कार्रवाई न की जा रही हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जाट आरक्षण पर आज पहली मीटिंग करेगा वेंकैया नायडू पैनल

जाटों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने पर विचार के लिए संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में बनी समिति आज पहली बार मीटिंग करेगी.

आरक्षण पर विचार के लिए एक समिति बनाई गई है जिसकी पहली मीटिंग आज हो सकती है. हम इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे. देखेंगे पिछली सरकार ने क्या फैसला किया था और उस पर सुप्रीम कोर्ट का क्या रूख है. संविधान में इस बारे में क्या कहा गया है ये भी देखा जाएगा.
<b>वेंकैया नायडू, संसदीय कार्य मंत्री</b>

जाट आंदोलन से 20,000 करोड़ रुपए का नुकसान

व्यापार जगत पर नजर रखने वाली संस्था एसोचैम के एक अनुमान के अनुसार हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन की मार सरकारी संपत्ति पर सबसे ज्यादा पड़ी है. अनुमान है कि अब तक 20,000 करोड़ रुपए की सार्वजनिक संपत्ति नष्ट कर दी गई है.

फिर हुई हिंसा

समाचार चैनल NDTV के अनुसार रोहतक और सोनीपत में फिर से तोड़फोड़ और आगजनी हुई है.

प्रदर्शनकारियों ने झज्जर में कई रास्ते बंद कर दिए हैं.

जाट प्रदर्शनकारियों ने सोनीपत में एक मालगाड़ी जला दी है.

मालगाड़ी में आग लगाई गई. (फोटो: ANI)
झज्जर की सड़कों पर धरने पर बैठे प्रदर्शनकारी. (फोटो: ANI)

दिल्ली पुलिस ने राजधानी से सटे सिंघू इलाके की तरफ जाने वाली ट्रैफिक में गतिरोध के बारे में लोगों को चेताया है. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शनों के चलते यहां ट्रैफिक थम गया है.

केंद्र और हरियाणा सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके पूछा है कि जाट आंदोलन के दौरान वो दिल्ली में पानी उपलब्ध कराने में अक्षम क्यों रहे. इस नोटिस में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार का नाम भी शामिल किया है.

हरियाणा सरकार ने नोटिस के जवाब में स्थिति का जायजा देते हुए कहा है कि हालात अब काबू में हैं. मुनक कैनल पर आर्मी ने कब्जा कर लिया है और दिल्ली को पानी भेज दिया गया है.


सेना ने दिल्ली की पानी सप्लाई खुलवाई

सेना ने सोनीपत के मुनक कैनल को खुलवा लिया है . ये कैनल दिल्ली को पानी की सप्लाई का एक प्रमुख जरिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी की सप्लाई दोबारा शुरू करवाने के लिए सेना का शुक्रिया अदा किया.

सीआरपीएफ की 6 कंपनियां और सेना की दो टुकड़ियां नहर के बाँध पर हैं और उसे पहुंचाए गए नुकसान की मरम्मत कर रहे हैं.

सेना और रैपिड ऐक्शन फोर्स के जवानों ने सोनीपत के मुनक कैनल को खुलवा लिया है. (फोटो: ANI)
सोमवार सुबह मुनक कैनल की एक तस्वीर (फोटो: ANI)

पाकिस्तान से टूटा यातायात संपर्क

जाट आंदोलन के चलते दिल्ली-अटारी-लाहौर के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही दोनों देशों के बीच चलने वाली बस सेवा भी रूकी हुई है.

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर खुला

दिल्ली से गुजरने वाली नेशनल हाइवे-8 को खोल दिया गया है. दिल्ली पुलिस की मानें, तो नेशनल हाइवे-10 को खोलना अभी बाकी है. इस आंदोलन के प्रभाव को यातायात पर कम से कम कैसे किया जाए, इस पर हरियाणा कैबिनेट डेढ़ बजे एक मीटिंग करने वाली है.

आरक्षण पर सरकार के घुटने टेकने के बावजूद आंदोलन 9वें दिन जारी

जाट आंदोलन के हिंसक रूप ले लेने की वजह से लगभग पूरा हरियाणा कई दिनों तक अराजकता की चपेट में रहा. खुद को इस संकट से निकालने के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार ने रविवार शाम को यह वादा किया कि जाटों को नौकरी में आरक्षण मिलेगा. पार्टी ने कहा कि इससे संबंधित विधेयक विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा.

जाटों के हिंसक आंदोलन के 8वें दिन भाजपा नेता और हरियाणा में पार्टी के मामलों के प्रभारी अनिल जैन ने यह ऐलान किया. जैन ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्रियों, जाट एवं खाप नेताओं और भाजपा नेताओं की बैठक के बाद यह घोषणा की.

भीड़ द्वारा जलाई गईं बसों के अवशेष. (फोटो: पीटीआई)

राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई. पी. सिंघल ने चंडीगढ़ में संवाददाताओं को बताया कि जाट समुदाय के आंदोलन में अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 अन्य लोग घायल हो चुके हैं.

हरियाणा में जाट समुदाय की आरक्षण की मांग की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्री के अधीन एक समिति गठित करने की भाजपा की घोषणा के बाद आंदोलनकारियों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में नाकेबंदी हटानी शुरु कर दी है और हिंसाग्रस्त राज्य में जनजीवन आज फिर से सामान्य होता नजर आया.

कई दिनों तक जनजीवन अस्त व्यस्त रहने के बाद कैथल समेत कुछ शहरों में हालात सामान्य हो रहे हैं और अधिकारियों ने अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी स्थिति में आज उल्लेखनीय सुधार आने की उम्मीद व्यक्त की है. अधिकारियों ने कैथल और इसके निकटवर्ती कस्बे कलायत से कल कर्फ्यू हटा लिया.

रोहतक पर पड़ा है आंदोलन का सबसे ज्यादा प्रभाव (फोटो: पीटीआई)

रोहतक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा,‘रोहतक में पिछले 24 घंटों में कोई बडी अप्रिय घटना नहीं हुई और कल रात स्थिति शांतिपूर्ण रही.’ उन्होंने कहा कि हालांकि रोहतक में कुछ सड़कों पर अब भी नाकेबंदी है, दिन में हालात सुधरने की उम्मीद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 22 Feb 2016,02:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT