Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जौनपुर: पत्रकार के दफ्तर में घुस मारी गोली, BJP जिला अध्यक्ष के भाई खिलाफ केस

जौनपुर: पत्रकार के दफ्तर में घुस मारी गोली, BJP जिला अध्यक्ष के भाई खिलाफ केस

बदमाशों ने देवेंद्र पर फायरिंग कर दी. बचने की कोशिश में गोली देवेंद्र के हथेली और पर में जा लगी.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>बीजेपी जिला अध्यक्ष के भाई ऋतुराज सिंह के खिलाफ केस दर्ज</p></div>
i

बीजेपी जिला अध्यक्ष के भाई ऋतुराज सिंह के खिलाफ केस दर्ज

(फोटो: क्विंट)

advertisement

जौनपुर के लाइन बाजार में न्यूज वन इंडिया टीवी के पत्रकार को दफ्तर में घुसकर दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी. हाथ की हथेली और पेट में गोली लगने से घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र खरे चांदपुर के पास अपने चैनल के दफ्तर में देर शाम बैठे थे, उनके साथ चार और लोग भी दफ्तर में थे. उसी समय दो नकाबपोश बदमाश बाइक से पहुंचे और दफ्तर में घुस गए. बदमाशों ने देवेंद्र पर फायरिंग कर दी. बचने की कोशिश में गोली देवेंद्र के हथेली और पर में जा लगी.

जान बचाने के लिए भागे देवेंद्र पर पीछे से भी बदमाशों न गोली चलाई. बदमाशों को गोली चलाते देख आसपास के लोगों ने पथराव कर दिया. लोगों को जुटते देख दोनों बदमाश बाइक से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देवेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया.

क्या है पूरा मामला

इस मामले में बीजेपी जिलाध्यक्ष पुष्पराज के छोटे भाई ऋतुराज सिंह उर्फ छोटू समेत तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है. रविवार शाम करीब सात बजे पत्रकार देवेंद्र खरे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चांदपुर बालू मंडी स्थित अपने कार्यालय पर दोस्तों के साथ बैठे थे। इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने पहुंचकर फायरिंग करना शुरू कर दी. बदमाशों की गोली पत्रकार के मोबाइल पर लगने के बाद पेट और उनके दाहिने हाथ में लगी है.

देवेंद्र खरे के दिए गए तहरीर के मुताबिक खबरों को लेकर उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. कुछ दिन पूर्व अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी और उनके परिवार से बीजेपी जिलाध्यक्ष के छोटे भाई ऋतुराज सिंह द्वारा मारपीट करने की खबर उन्होंने दिखाई थी, जिसके लिए जिलाध्यक्ष के छोटे भाई ऋतुराज द्वारा उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा था., लेकिन पत्रकार देवेंद्र खरे के सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ा, इसी बात से नाराजगी को लेकर उन्हें गोली मारी है.

पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर लाइन बाजार थाने में BJP जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के छोटे भाई ऋतुराज सिंह उर्फ छोटू समेत 3 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 506 और 120-B के तहत केस दर्ज हुआ है. पुलिस मामले छानबीन में जुटी है.

वहीं जौनपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह से जब क्विंट हिंदी से बातचीत में कहा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत पूरी तरीके से फर्जी फंसाया जा रहा है, यह विरोधियों की साजिश है. (इनपुट- बृजेंद्र दुबे)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT