advertisement
नई दिल्ली, 31 जनवरी (आईएएनएस)| चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2017 को खत्म हुई तिमाही के दौरान जेएसडब्ल्यू स्टील के मुनाफे में 147.76 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है और यह 1,774 करोड़ रुपये रही। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में नियामकीय दाखिले में कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 716 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय 16.67 फीसदी बढ़कर 17,903 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की समान तिमाही में यह 15,345 करोड़ रुपये थी।
बुधवार को बीएसई पर जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 290.15 रुपये पर बंद हुआ।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)