advertisement
मुंबई, 20 सितंबर (आईएएनएस)| मुंबई से जयपुर जा रहा जेट एयरवेज के विमान में केबिन प्रेशर कम होने से 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगे, जिस कारण विमान को वापस मुंबई लाया गया। जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि इस शिकायत के बाद उड़ान संख्या 9डब्ल्यू-697 को उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही वापस बुलाना पड़ा। इस विमान में 166 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे।
कई यात्रियों ने सिर में दर्द की शिकाय की तो 30 लोगों के नाक और कान से खून बहने लगा और उन्हें हवाईअड्डे पर डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत चिकित्सकीय सुविधा दी।
हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि हो सकता है कि चालक दल के सदस्य विमान के उड़ान भरने पर केबिन का प्रेशर मेंटेन करने के लिए उपलब्ध बटन 'ब्लीड स्विच' को ऑन करना भूल गए हों, जिस वजह से यह घटना हुई।
जेट एयरवेज ने कहा कि विमान के क्रू को ड्यूटी से हटा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)