advertisement
झारखंड में विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. इस बीच कुछ इलाकों में छिटपुट घटनाएं देखने को मिली. गुमला जिले के सिसई विधानसभा क्षेत्र में एक युवक पुलिस फायरिंग में मारा गया और तीन पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए.
पूर्वी जमशेदपुर और पश्चिमी जमशेदपुर में सुबह सात से पांच बजे तक मतदान हुआ, वहीं अन्य 18 सीटों की संवेदनशीलता को देखते हुए दिन में तीन बजे तक ही मतदान खत्म हो गया.
झारखंड दूसरे चरण में 16 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और एक सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है. चुनाव लड़ रहे कुल 260 उम्मीदवारों में 20 महिलाएं और 73 निर्दलीय हैं. जमशेदपुर की दोनों सीटों पर 20-20 उम्मीदवार हैं. सबसे कम सरायकेला विधानसभा सीट पर सात उम्मीदवार हैं.
दूसरे चरण में सिसई सीट से झारखंड विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव, खूंटी से ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जुगसलाई से आजसू नेता और राज्य के जलसंसाधन मंत्री रामचंद्र सहिस, चक्रधरपुर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, घाटशिला सीट से आजसू में शामिल कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रदीप बालमुचु चुनाव मैदान में हैं. मांडर सीट से झारखंड विकास मोर्चा के पूर्व मंत्री बंधू तिर्की अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.
दूसरे चरण में बीजेपी सभी 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा 14 सीटों पर और कांग्रेस छह सीटों पर मैदान में है. आजसू 12 सीटों पर, झारखंड विकास मोर्चा सभी 20 सीटों पर जबकि बीएसपी 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में सुबह 9 बजे तक 13.03 फीसदी वोटिंग हुई है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में सुबह 11 बजे तक 28.51 फीसदी वोटिंग हुई है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में 7 दिसंबर को वोटिंग के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने सुरक्षाबलों के हथियार छीनने की कोशिश की. इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक, आज चायबासा विधानसभा क्षेत्र में जोजो हाटू गांव के पास नक्सलियों ने एक खाली बस में आग लगा दी.
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भालूबासा मतदान केन्द्र में मतदान करने के बाद दावा किया कि संथाल परगना में भी बीजेपी इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस की पूरी तरह सफाई कर देगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सभी 20 सीटों पर मतदान छिटपुट घटनाओं के बीच खत्म हो गया. दोपहर तीन बजे तक मतदान 55 फीसदी से ज्यादा रहा.
झारखंड में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो गई. दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.38 फीसदी वोटिंग हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)