advertisement
Jharkhand Budget 2023: झारखंड (Jharkhand) के वित्त मंत्री उरांव शुक्रवार (3 मार्च) को वित्तीय वर्ष 2023-2024 का बजट पेश किया. उरांव 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ रुपये का बजट विधानसभा में पेश किया. वित्त मंत्री ने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार के बजट में 15 फीसदी राशि की वृद्धि की गई है. उन्होंने मौजूदा बजट को किसानों के लिए समर्पित बताया है.
"मिलेट" योजना के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान
MNREGA के कार्यों के लिए 9 करोड़ मानव दिवस करने का लक्ष्य
जल संसाधन विभाग के लिए 1 हजार 964 करोड़ रुपये.
हर पंचायत में ज्ञान केंद्र की स्थापना होगी.
पंचायत सचिवालय में TV लगे
पंचायती राज के लिए 1 हजार 968 करोड़ रुपये
राज्य के सर्वजन पेंशन के लिए 2 हजार 131 करोड़ रुपये
800 नए आंगनबाड़ी भवन बनेंगे
आंगनबाड़ी सेविकाओं को मिलेगा स्मार्ट फोन
1 हजार 828 पंचायत ड्रॉट आउट घोषित, प्रदेश की सभी पंचायत में जीरो ड्रॉप आउट बनाने का टारगेट
प्रदेश के विद्यालयों में बालिकाओं के लिए अलग शौचालय बनेंगे
प्रदेश के चयनित स्कूलों में बांग्ला और ओडिशा भाषा की मिलेगी शिक्षा
आवासीय स्कूलों का विकास होगा
कई जिलों में खुलेंगे नये पॉलिटेक्निक कॉलेज
PM ग्रामीण सड़क योजना के तहत नये सड़क और पुलों के निर्माण की योजना
मरीजों को कम सस्ते दाम पर मिलेगी एयर एबुलेंस की सुविधा
प्रदेश में नई MSME नीति लागू होगी
दुमका और बोकारो के लिए शुरू होगा हवाई सेवा
प्रदेश में पर्यटन नीति बनेगी
राज्य में पुरानी पेंशन नीति (OPS) लागू होगी.
पेंशन कोष के लिए 700 करोड़ का प्रावधान
किसान ऋृण माफी योजना के तहत प्रत्येक किसान परिवार को मिलेगा 3500 रुपये. 4.5 लाख किसानों को मिलेगा लाभ.
स्कू्ली शिक्षा और साक्षरता विभाग के लिए 12,446 करोड़ रुपये का प्रावधान
मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण देने की घोषणा.
प्रशिक्षिण के बाद नौकरी नहीं मिली तो 6 महीने तक बेरोजागर युवकों को 1 हजार रुपये और महिलाओं और दिव्यांगों को 1500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे.
झारखंड में बनेगी प्रयत्न नीति
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)