advertisement
जम्मू (Jammu Kashmir) में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन चल रहा है. इसके तहत पुंछ जिले में जंगलों में छिपे आतंकवादियों के छोटे ग्रुप्स को ढूंढ़ने के लिए भारतीय सेना के विशेष बल को तैनात किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादी समूह अब एक विशेष क्षेत्र में घिरे हुए हैं, और विशेष बल अब किसी भी समय संपर्क स्थापित कर सकते हैं. ग्राउंड पर ऑपरेशन को सफल बनाने में मदद करने के लिए बहुत सारे सर्विलांस उपकरण लगाए गए हैं.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक वहां पर छोटे समूहों में दो या चार आतंकवादी होते हैं. सेना के जवान आतंकवादियों को तलाशने के लिए घने जंगलों में बहुत ही सावधानीपूर्वक अपना काम कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है और सभी जरूरी उपाय किये गए हैं, जिससे ऑपरेशन सही तरीके से पूरा हो सके. इस संबंध में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सेना अध्यक्ष को चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गयी.
आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे श्रीलंका की यात्रा से वापस आने के बाद, ऑपरेशन में लगे हुए विशेष बलों की स्थिति का आकलन करने के लिए जम्मू सेक्टर गए.
नारगोटा के 16 कोर कमांडर लगातार ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं. जम्मू सेक्टर में चल ऑपरेशन में अब तक कुल सेना के 9 जवान शहीद हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)