Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019J&K: पुंछ में आतंकियों की तलाश में सेना का विशेष बल तैनात, 9 जवान हुए थे शहीद

J&K: पुंछ में आतंकियों की तलाश में सेना का विशेष बल तैनात, 9 जवान हुए थे शहीद

जम्मू के पुंछ सेक्टर में आतंकवादरोधी अभियान चलाने के सेना के विशेष बल तैनात

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना के विशेष बल तैनात</p></div>
i

कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सेना के विशेष बल तैनात

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

जम्मू (Jammu Kashmir) में आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन चल रहा है. इसके तहत पुंछ जिले में जंगलों में छिपे आतंकवादियों के छोटे ग्रुप्स को ढूंढ़ने के लिए भारतीय सेना के विशेष बल को तैनात किया गया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकवादी समूह अब एक विशेष क्षेत्र में घिरे हुए हैं, और विशेष बल अब किसी भी समय संपर्क स्थापित कर सकते हैं. ग्राउंड पर ऑपरेशन को सफल बनाने में मदद करने के लिए बहुत सारे सर्विलांस उपकरण लगाए गए हैं.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक वहां पर छोटे समूहों में दो या चार आतंकवादी होते हैं. सेना के जवान आतंकवादियों को तलाशने के लिए घने जंगलों में बहुत ही सावधानीपूर्वक अपना काम कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑपरेशन क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है और सभी जरूरी उपाय किये गए हैं, जिससे ऑपरेशन सही तरीके से पूरा हो सके. इस संबंध में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सेना अध्यक्ष को चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी गयी.

आर्मी हेडक्वाटर ने आतंकवाद रोधी और घुसपैठ रोधी अभियान चलाने के लिए जमीन पर तैनात बलों को पूरी छूट दे दी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे श्रीलंका की यात्रा से वापस आने के बाद, ऑपरेशन में लगे हुए विशेष बलों की स्थिति का आकलन करने के लिए जम्मू सेक्टर गए.

नारगोटा के 16 कोर कमांडर लगातार ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं. जम्मू सेक्टर में चल ऑपरेशन में अब तक कुल सेना के 9 जवान शहीद हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Oct 2021,08:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT