Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JNU छात्र ने की आत्महत्या,आखिरी पोस्ट- समानता नहीं, तो कुछ नहीं

JNU छात्र ने की आत्महत्या,आखिरी पोस्ट- समानता नहीं, तो कुछ नहीं

फेसबुक पर आखिरी पोस्ट में भेद भाव का लगाया आरोप. 

शादाब मोइज़ी
न्यूज
Updated:


आत्महत्या करने वाले की पहचान मुथुकृष्णन उर्फ रजनी कृष के रूप में की गई है (फोटो: फेसबुक)
i
आत्महत्या करने वाले की पहचान मुथुकृष्णन उर्फ रजनी कृष के रूप में की गई है (फोटो: फेसबुक)
null

advertisement

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के एक रिसर्च स्कॉलर ने सोमवार शाम दिल्ली के मुनिरका इलाके में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कथित आत्महत्या करने वाले की पहचान मुथुकृष्णन उर्फ रजनी कृष के रूप में की गई है. रजनी जेएनयू के सेंटर फॉर हिस्टोरिकल स्टडीज का छात्र था. रजनी तमिलनाडु का रहने वाला था.

फेसबुक के आखिरी पोस्ट में भेदभाव का लगाया आरोप

रजनी ने आत्महत्या से पहले 10 मार्च को भेदभाव और शिक्षा में असामनता को लेकर किया था एक पोस्ट. रजनी ने लिखा था

जब समानता से इनकार किया जाता है तो सब कुछ से वंचित हो जाता है. एमएफ़िल / पीएचडी के एडमिशन में कोई समानता नहीं है, मौखिक परीक्षा में कोई समानता नहीं है - सिर्फ बराबरी और समानता को नकारा गया है. छात्रों को एड ब्लॉक पर प्रोटेस्ट करने से रोका जाता है, हाशिये पर खड़े लोगों को शिक्षा से रोका जाता है.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के पुलिस कंट्रोल रूम को शाम को 5 बजे एक कॉल आया था कि मुनिरका में एक शख्स ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है. और कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर रजनी कृष की लाश पंखे से लटकी हुई मिली. रजनी जेएनयू से सटे मुनिरका इलाके में अपने दोस्त के कमरे पर आया था.

2016 में रोहित वेमुला ने भी की थी आत्महत्या

इससे पहले साल 2016 के जनवरी महीने में हैदराबाद यूनिवर्सिटी के रिसर्च स्कॉलर रोहित वेमुला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिससे बाद देश में बहुत बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ था.

नाम ना छापने की शर्त पर जेएनयू के छात्र ने बताया कि रजनी भी रोहित वेमुला की तरह ही दलित था. और वह रोहित वेमुला आंदोलन में भी बहुत एक्टिव था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Mar 2017,12:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT