जेएस खेहर हाेंगे अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, 4 जनवरी को लेंगे शपथ
मुख्य न्यायधीश टीएस ठाकुर ने की थी जस्टिस जेएस खेहर के नाम की सिफारिश
Published:
जस्टिस जेएस खेहर (फोटो: PTI)
null
✕ - जस्टिस जगदीश सिंह खेहर अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होंगे. खेहर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 4 जनवरी को शपथ दिलाएंगे.
- खेहर देश के 44वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया होंगे. उनका टर्म 27 अगस्त तक होगा. खेहर पहले सिख होंगे जो चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के तौर पर शपथ लेंगे.
- जस्टिस खेहर के नाम का प्रस्ताव वर्तमान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टी. एस. ठाकुर ने केंद्र के सामने रखा था.
- नवंबर में केंद्र सरकार ने जस्टिस खेहर को नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के नए एक्जिक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)