advertisement
नई दिल्ली, 18 सितम्बर (आईएएनएस)| कांग्रेस पार्टी ने आर्थिक मुद्दों पर सरकार के खिलाफ कड़े तेवर जारी रखे हैं। सरकार पर अपने ताजा हमले में पार्टी ने आरोप लगाया है कि सरकार एलआईसी निधियों का दुरुपयोग कर रही है।
कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि सरकार ने आईडीबीआई को उबारने के लिए एलआईसी से 30,000 करोड़ रुपये दिलवाए। माकन ने एसबीआई और आरबीआई रिपोर्टों का हवाला दिया।
माकन ने आरोप लगाया कि एलआईसी ने आईडीबीआई में 21,000 करोड़ रुपये डालकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 51 फीसदी की। उन्होंने कहा उसी महीने में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 9,300 करोड़ रुपये और डालने को मंजूरी दी, जबकि आईडीबीआई ने इस साल जून में 3,800 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया था।
उन्होंने कहा कि एलआईसी के 28.84 करोड़ निवेशक हैं और उसकी कुल परिसंपत्ति 31.11 लाख करोड़ रुपये है।
माकन ने कहा कि घरेलू दायित्व बढ़कर 7.40 लाख करोड़ रुपये हो गया है जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को सूक्ष्म और वृहद दोनों स्तरों पर प्रबंधित करना होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अर्थव्यवस्था की स्थिति से चिंतित है। देश में मुद्दा अर्थव्यवस्था में मंदी और बेरोजगारी का है।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)