Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस नेता ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत 

कांग्रेस नेता ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत 

कांग्रेस नेता ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत 

भाषा
न्यूज
Updated:
कांग्रेस नेता ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत 
i
कांग्रेस नेता ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत 
(फाइल फोटो)

advertisement

हैदराबाद, 30 दिसम्बर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी हनुमंत राव ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि संघ नेता ने यह कहकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है कि सभी 130 करोड़ भारतीय ‘‘हिंदू’’ हैं।

भागवत ने 25 दिसम्बर को यहां एक जनसभा में कहा था कि धर्म और संस्कृति पर ध्यान दिये बिना, जो लोग राष्ट्रवादी भावना रखते हैं और भारत की संस्कृति तथा उसकी विरासत का सम्मान करते हैं, वे हिंदू हैं और आरएसएस देश के 130 करोड़ लोगों को हिंदू मानता है।

राज्यसभा के पूर्व सदस्य राव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, ‘‘भागवत के बयान से न केवल मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों, पारसियों आदि की भावनाओं और आस्थाओं को ठेस पहुंची है, बल्कि यह भारतीय संविधान की मूल भावना के खिलाफ भी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इससे जनता के बीच सांप्रदायिक तनाव बढ़ेगा और इससे हैदराबाद में कानून एवं व्यवस्था की समस्या भी पैदा हो सकती है।’’

एलबी नगर पुलिस थाने के निरीक्षक अशोक रेड्डी ने संपर्क किये जाने पर ‘पीटीआई’ को बताया कि उन्हें कांग्रेस नेता से एक शिकायत मिली थी और इस संबंध में कानूनी राय ली जा रही है कि इसमें कोई मामला बनता है या नहीं।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Mar 2019,11:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT