Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कार्तिक, आदित्य ने जीता जेके टायर नेशनल कार्ट्रिग चैम्पियनशिप

कार्तिक, आदित्य ने जीता जेके टायर नेशनल कार्ट्रिग चैम्पियनशिप

कार्तिक, आदित्य ने जीता जेके टायर नेशनल कार्ट्रिग चैम्पियनशिप

IANS
न्यूज
Published:
कार्तिक, आदित्य ने जीता जेके टायर नेशनल कार्ट्रिग चैम्पियनशिप
i
कार्तिक, आदित्य ने जीता जेके टायर नेशनल कार्ट्रिग चैम्पियनशिप
null

advertisement

चेन्नई, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| बेंगलुरू के कार्तिक मुथुसामी और हैदराबाद के आदित्य राजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप सोडी कार्ट 4 स्ट्रोक टूर्नामेंट में अपनी-अपनी कटेगरी में खिताबी जीत हासिल की। चेन्नई के बाहरी इलाके में स्थित ईसीआर स्पीडवे में कार्तिक ने अपने पावर पैक्ड प्रदर्शन के दम पर सीनियर कटेगरी का खिताब जीता। कार्तिक ने 12 लैप्स पूरा करने के लिए 4.25.610 मिनट का समय लिया।

कोचीन के मोहम्मद रिदाफ ने 4.27.534 मिनट समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि लखनऊ के प्रथम कुमार ने 4.30.051 मिनट के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

हैदराबाद के आदित्य राजा 4.31.965 मिनट समय के साथ टॉप पर रहे जबकि दिल्ली के जसमेहर जुब्बल 4.33.074 मिनट के साथ दूसरे और मुस्कान जुब्बल 4.38.149 मिनट के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

इस बीच, जेके टायर 4 स्ट्रोक लेडीज क्लास ओपन में तपस्या ने 4.40.180 मिनट का समय लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया। मुंबई की आशी हंसपाल 4.40.180 मिनट के साथ दूसरे और अहमदाबाद की ईशा शर्मा 4.40.180 मिनट के साथ तीसरे नंबर पर रहीं।

नेशनल कार्टिग चैम्पियनशिप में सोडी कार्ट स्प्रिंट का पहली बार आयोजन किया था, जिसमें देश भर के प्रतिभागियों ने चार क्वालीफाइंग राउंड में भाग लिया।

चैंपियनशिप में बेंगलुरू से 165, हैदराबाद से 150, कोयम्बटूर से 168 और चेन्नई से 120 प्रतिभागियो ने भाग लिया। प्रत्येक शहर से टॉप छह प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT