advertisement
सौंदर्य प्रतियोगिता की हर विजेता का अगला पड़ाव बॉलीवुड होता है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि मंगलवार रात अपना मिस इंडिया का ताज अपनी उत्तराधिकारी को पहनाने के बाद क्या मानुषी छिल्लर मिस वर्ल्ड-2017 भी बॉलीवुड में किस्मत आजमाएंगी?
उनका कहना है कि उन्हें कैमरे के प्रति अपने प्यार के बारे में थोड़ा देर से पता चला, बॉलीवुड में आने का फैसला कुछ ऐसा है, जिसे वह कुछ समय के लिए छोड़ना चाहेंगी.
मानुषी से पूछा गया कि ताज किसी और को सौंपने के बाद उनकी योजना क्या है.
मानुषी मंगलवार की जगमगाती शाम को मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के दौरान एक शानदार प्रस्तुति देंगी. इस प्रतियोगिता में उनकी उत्तराधिकारी चुनी जाएगी. बॉलीवुड से करीना कपूर खान, जैकलीन फर्नाडीज और माधुरी दीक्षित भी अपनी प्रस्तुति से समारोह में चार-चांद लगाएंगी
मानुषी से जब प्रतिभागियों को लेकर उनकी उम्मीदों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि कोई फिक्स फॉर्मूला नहीं है और कोई निर्धारित रास्ता नहीं है जो खिताब के पास ले जा सके. क्योंकि हर किसी का अपना तरीका होता है. यहां तक कि आप जब मिस वर्ल्ड की पिछली विजेताओं को देखते हैं तो हर कोई अनोखा था, इसलिए आप कोई निर्धारित उदाहरण नहीं दे सकते लेकिन मैं उनसे इतना कह सकती हूं कि जितना ज्यादा सीख सकती हैं सीखें और जैसी हैं वैसी रहें.”
मानुषी ने कहा कि वह प्रतिभागियों को बस यही सलाह देना चाहती हैं कि एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर वे जैसी हैं, जो भी हैं, उस रूप में अपने आपको बेहतर तरीके से पेश करने के काबिल बने.
उन्होंने बताया कि वह कॉलेज के दिनों से ही इस काम को बड़े पैमाने पर करती रही हैं और अब इस मुहिम को केन्या और दक्षिण अफ्रीका लेकर जा रही हैं. मानुषी ने कहा कि मिस वर्ल्ड का ताज अपनी उत्तराधिकारी को पहनाने के बाद भी वह इस मुहिम से जुड़ी रहेंगी.
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)