Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lok Sabha Result 2024 Update: काराकाट सीट पर लेफ्ट के राजाराम सिंह जीता, पवन सिंह की बुरी तरह हारे

Lok Sabha Result 2024 Update: काराकाट सीट पर लेफ्ट के राजाराम सिंह जीता, पवन सिंह की बुरी तरह हारे

Karakat Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: करकट लोकसभा चुनाव के नतीजों पर सभी ताजा समाचार और अपडेट प्राप्त करें।

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Karakat Election Result live updates for Lok Sabha election 2024&nbsp;लोकसभा चुनाव 2024 लाइव अपडेट</p></div>
i

Karakat Election Result live updates for Lok Sabha election 2024 लोकसभा चुनाव 2024 लाइव अपडेट

(फोटो: X)

advertisement

Karakat Lok Sabha Election Result 2024 Live Updates: काराकाट (Karakat) लोकसभा सीट से उपेन्द्र कुशवाहा (आरएलएम) (Upendra Kushwaha (RLM)) और राजाराम सिंह (सीपीआई(एमएल) लिबरेशन) (Rajaram Singh (CPI(ML) Liberation)) उम्मीदवार हैं. करकट (Karakat) लोकसभा सीट पर राजाराम सिंह एख लाख 5 हजार वोटों जीता, पवन सिंह तीसरे स्थान पर

राजाराम सिंह को कुल वोट 3 लाख 80 हजार वोट मिला है उसका वोट प्रतिशत 36.89% है.

पवन सिंह को कुल वोट 2 लाख 74 हजार मिला है वोट प्रतिशत 26.63% है.

उपेन्द्र कुशवाहा को कुल वोट 2 लाख 53 हजार मिला है उसका वोट प्रतिशत 24.61 % है.

काराकाट लोकसभा चुनाव परिणाम

(सोर्स: ECI)

करकट (Karakat) लोकसभा सीट से साल 2019 में जेडीयू (JD(U)) के महाबली सिंह (Mahabali Singh) ने जीत हासिल की थी. दूसरे नंबर पर आरएलएसपी (RLSP) के उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) थे. साल 2014 में आरएलएसपी (RLSP) के उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) जीते थे. उन्होंने आरजेडी (RJD) के कांति सिंह (Kanti Singh) को हराया था.

करकट (Karakat) लोकसभा रिजल्ट लाइव अपडेट

करकट (Karakat) लोकसभा सीट पर 1 June को Phase 7 में मतदान हुआ था. यहां मुख्य मुकाबला उपेन्द्र कुशवाहा (आरएलएम) (Upendra Kushwaha (RLM)) और राजाराम सिंह (सीपीआई(एमएल) लिबरेशन) (Rajaram Singh (CPI(ML) Liberation)) के बीच है. (CPI(ML) के राजाराम सिंह 15540 वोटों से 11:36 बजे तक आगे चल रहे हैं. उपेन्द्र कुशवाहा दुसरे नंबर पर है और पवन सिंह तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

करकट (Karakat) लोकसभा सीट में नोखा, डेहरी, करकट, ओबरा, नबीनगर, गोह विधानसभा सीटें आती हैं.

28 राज्यों और 9 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 लोकसभा सीटों पर 90 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. 7 हजार से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुए.

बिहार में लोकसभा चुनाव के 10 सालों का रिकॉर्ड

लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की 40 सीटों पर 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में मतदान हुआ.

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से बीजेपी (Bharatiya Janata Party) को राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए में सीटों का बड़ा हिस्सा मिला. भाजपा (BJP) 17 सीटों पर, जदयू (Janata Dal-United) 16 सीटों पर जबकि लोजपा (LJP-Ram Vilas) पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है. एक-एक सीट पर हम (HAM) और आरएलएम (RLM) जोर आजमा रही हैं.

इंडिया गठबंधन की बात करें तो कांग्रेस (Congress) 9 सीटों पर, राजद (RJD) 23, भाकपा (माले) लिबरेशन 3 , वीआईपी 3, भाकपा 1 और माकपा 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है.

2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने बिहार से 40 में से 39 सीटें जीतीं. बीजेपी को 17, जेडीयू को 16 और एलजेपी को 6 सीटें मिली थीं. आरजेडी किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 22 सीटें जीतीं और लोजपा ने छह सीटें, जबकि कांग्रेस और जद (यू) ने दो-दो सीटें जीतीं. आरजेडी ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jun 2024,06:15 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT