Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को फिर से खोलने के संकेत दिए

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने स्कूलों को फिर से खोलने के संकेत दिए

बेंगलुरु में कोविड-19 मामले कम हो रहे हैं, मैं स्कूलों को फिर से खोलने पर कैबिनेट में राय मांगूंगा- शिक्षा मंत्री

आईएएनएस
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश</p></div>
i

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश

फोटो- आईएएनएस

advertisement

कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने गुरुवार को बेंगलुरु में कक्षा 1-9 के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोलने का संकेत दिए.

उन्होंने कहा, चूंकि बेंगलुरु में कोविड-19 मामले कम हो रहे हैं, मैं स्कूलों को फिर से खोलने पर कैबिनेट में राय मांगूंगा.

बेंगलुरु में 1 से 9वीं कक्षा तक के स्कूलों को दो कारणों से एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था. बेंगलुरु में तीसरी लहर के दौरान कोविड पॉजिटिविटी अधिक थी. उन्होंने कहा कि यह दर राज्य के औसत से अधिक है.

उन्होंने कहा, हमें पता नहीं चला, तीसरी लहर अचानक कैसे फैलने लगी. बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरती गई है,

मंत्री ने कहा, यदि कक्षा 1 से 9 तक की कक्षाएं खुल जाती हैं, तो शिक्षा विभाग कक्षाएं संचालित करने के लिए तैयार है. कोविड के मामले चार अंकों में दर्ज किए गए हैं. संख्या में वृद्धि का पैटर्न डरा रहा है.

नागेश ने कहा कि छात्रावासों में कोविड के मामले अधिक संख्या में सामने आए.

सावधानियों के बाद अब वहां भी मामले कम हो गए हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों की परीक्षा नजदीक है.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT