advertisement
अखिल सैत के पिता भरत महाजन सैत हुबली के एक उद्योगपति हैं। भरत महाजन सैत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पिता भरत महाजन सैत ने 3 दिसंबर को केशवपुर पुलिस थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान जब पुलिस को पिता पर शक हुआ तो उसने पूछताछ की गई।
पुछताछ में सामने आया कि अरोपी पिता ने 10 लाख रुपये में सुपारी किलर्स को हायर करके अपने बेटे की हत्या करवाई थी। उसने पुलिस को बताया कि उसका बेटा रोज शराब के नशे में घर आता था और अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। पिता ने बेटे को डांटा तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
फिर नाराज पिता ने सुपारी किलर्स को हायर कर लिया। पुलिस को मालूम हुआ है कि अखिल सैत की सुनसान जगह पर हत्या की गई थी। हालांकि, पुलिस के द्वारा अभी शव बरामद करना बाकी है। पुलिस ने कथित सुपारी किलर्स महादेवा नलवाड़ा, सलीम उर्फ सलाउद्दीन मौलवी और रहमान की भी जानकारी जुटाई है।
--आईएएनएस
एफजेड/एएनएम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)