advertisement
सत्तारूढ़ भाजपा जहां दो सीटें जीत सकती है, वहीं विपक्षी कांग्रेस को एक सीट मिलने की संभावना है। इसके अलावा चौथी सीट के लिए तीनों पार्टियों- सत्तारूढ़ बीजेपी, विपक्षी कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टी जद (एस) के बीच कड़ी टक्कर है।
कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने शुक्रवार को कहा है, उनकी पार्टी का ध्यान अपने विधायकों के सभी वोट हासिल करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, जद(एस) नेता हमारे विधायकों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि कांग्रेस ने उनकी कैसे मदद की है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता से नेता बने भाजपा के जग्गेश और कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के आसानी से जीतने की संभावना है।
चौथी सीट पर कांग्रेस से मंसूर अली खान, जद (एस) के कुपेंद्र रेड्डी और भाजपा के लहर सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
--आईएएनएस
पीटी/आरएचए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)