Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजकीय सम्मान के साथ करुणानिधि की विदाई, मरीना बीच पर दफनाया गया

राजकीय सम्मान के साथ करुणानिधि की विदाई, मरीना बीच पर दफनाया गया

चेन्नई के कावेरी अस्पताल में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि का निधन

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के दिवंगत नेता एम. करुणानिधि को राजाजी हॉल में हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कई नेताओं, अभिनेताओं, उद्योगपतियों ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

  • डीएमके अध्यक्ष करुणानिधि का निधन
  • शोक में डूबे करुणानिधि के समर्थक
  • तमाम राजनेता और  कलाकार अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे
  • मरीना बीच पर हुआ करुणानिधि का अंतिम संस्कार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन पहुंचे अस्पताल

तबियत बिगड़ने की खबर मिलते ही करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन भी हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं. कनिमोझी भी वहां मौजूद हैं.

DMK चीफ करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख करुणानिधि की तबीयत खराब चल रही है. पिछले डेढ़ हफ्ते से चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं. फिलहाल उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

28 जुलाई को उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करुणानिधि का BP (Blood Pressure) कम होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी. जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले करुणानिधि का इलाज घर पर ही चल रहा था. इस दौरान घर के बाहर उनकी हालत का जानने समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई.

करुणानिधि को देखने अस्पताल गए थे राष्ट्रपति कोविंद

रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बीमार DMK अध्यक्ष को देखने अस्पताल पहुंचे और उनके सेहत के बारे में जानकारी ली. कोविंद ने अस्पताल में करुणानिधि के बेटे और DMK के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और DMK सांसद कनिमोझी से बातचीत की.

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक टि्वटर एकाउंट पर कहा गया, ‘‘चेन्नई में तिरु एम करुणानिधि को देखा, कलैगनार परिवार के सदस्यों तथा डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके (करुणानिधि) स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.'' कोविन्द के साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी थे.

Karunanidhi Health Live | अगले 24 घंटे अहम: कावेरी हॉस्पिटल

डीएमके चीफ और तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि की हालत बेहद नाजुक है. कावेरी हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि उनकी सेहत पहले के मुकाबले गिरी है. हॉस्पिटल का कहना है कि अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.

डीएमके चीफ और तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि की हालत बेहद नाजुक है.

Karunanidhi Health Live | केंद्रीय नेता नितिन गडकरी DMK नेता स्टालिन से मिलने पहुंचे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करुणानिधि की तबीयत का हाल-चाल लेने चेन्नई के कावेरी अस्पताल पहुंचे. नितिन गडकरी ने डीएमके नेता स्टालिन और कनिमोई से मिलकर बातचीत की और करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Karunanidhi Health Live | अस्पताल के बाहर समर्थकों से मिलती नजर आईं करुणानिधि की बेटी कनिमोझी

करुणानिधि की सेहत में आज भी कुछ खास सुधार नहीं हुआ है. उनकी तबीयत बिगड़ती ही जा रही है. आज सुबह उनकी बेटी कनिमोझी कावेरी अस्तपाल पहुंचीं.

कावेरी अस्पताल के बाहर रोते नजर आए करुणानिधि समर्थक

करुणानिधि का मेडिकल बुलेटिन थोड़ी ही देर में जारी किया जा सकता है. इस बीच कावेरी अस्पताल के बाहर सर्मथकों की भीड़ बढ़ती जा रही है.

Karunanidhi Health Live | एमके स्टालिन तमिल सीएम पलानीस्वामी से मिले

सूत्रों से क्विंट को जानकारी मिली है कि एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से चेन्नई में उनके ग्रीनवे रोड पर स्थित घर में मुलाकात की है. कनिमोझी और अलागिरी भी उनके साथ थे.

अस्पताल के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.(फोटो: The Quint)

Karunanidhi Health Live | करुणानिधि का मेडिकल बुलेटिन जारी

एम. करुणानिधि की हालत पिछले कुछ घंटो में और बिगड़ गई है. मेडिकल सपोर्ट के बावजूद सेहत नहीं सुधर रही है.

कावेरी अस्पताल के बाहर शोक में डूबे करुणानिधि के फैन्स

94 साल की उम्र में करुणानिधि का निधन

तमिलनाडु के पूर्व सीएम और DMK चीफ करुणानिधि नहीं रहे. 94 साल की उम्र में करुणानिधि ने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.

Karunanidhi Death Live | KSRTC की सर्विस बंद

तमिलनाडु में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं. करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर हजारों की संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जुट गए हैं.

Karunanidhi Death Live | रजनीकांत के दुख जताया

करुणानिधि के निधन पर दुख जाहिर करते हुए रजनीकांत ने कहा, “आज मेरे जीवन का काला दिन है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. क्योंकि मैंने अपना कलैगनार खो दिया. मैं उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है.

Karunanidhi Death Live | तमिलनाडु में 7 दिन का शोक

करुणानिधि के निधन पर तमिलनाडु में 7 दिन का शोक घोषित किया गया है. बुधवार को तमिलनाडु बंद रहेगा. डीएमके समर्थकों की संख्या को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट पर है.

अब करुणानिधि के शव को कावेरी अस्पताल से गोपालपुरम आवास ले जाया जाएगा और बुधवार सुबह राजाजी हॉल में उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

कल पीएम मोदी करुणानिधि को श्रद्धांजलि देने चेन्नई जाएंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एक्टर रजनीकांत समेत कई नेताओं ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है.

Karunanidhi Death Live | चेन्नई में DMK समर्थकों का हंगामा

कावेरी अस्पताल के बाहर डीएमके समर्थकों के बीच हंगामा हो गया है. बताया जा रहा है करुणानिधि के अंतिम संस्कार की जगह को लेकर समर्थकों के बीच मार-पीट हुई. समर्थक मरीना बीच में करुणानिधि के अंतिम संस्कार चाहते हैं.

करुणानिधि के बेटे स्टालिन ने तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी से अंतिम संस्कार के लिए मरीना बीच में जमीन देने की मांग की है.

Karunanidhi death live | कावेरी अस्पताल से गोपालपुरम आवास ले जाया जा रहा है शरीर

करुणानिधि के पार्थिव शरीर को कावेरी अस्पताल से उनके गोपालपुरम आवास ले जाया जा रहा है.

करुणानिधि के अंतिम संस्कार की जमीन को लेकर रात 10:30 बजे सुनवाई

मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हुलुवाडी जी रमेश आज रात 10:30 बजे मरीना बीच पर अंतिम संस्कार को लेकर सुनवाई करेंगे.

दरअसल, करुणानिधि के समर्थक मरीना बीच पर अंतिम संस्कार चाहते हैं. जबकि तमिलनाडु सरकार ने विपक्ष डीएसके को उनके दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह देने से इनकार कर दिया.

Karunanidhi Death Live | गोपालपुरम निवास पहुंचा करुणानिधि का पार्थिव शरीर

Karunanidhi Death Live | मद्रास हाईकोर्ट में अंतिम संस्कार को लेकर सुनवाई स्थगित

करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच में दफनाने को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने बुधवार सुबह सुनवाई होगी. तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिए हाईकोर्ट से और समय मांगा.

तमिलनाडु सरकार का मरीना बीच पर जगह देने से इनकार करने के बाद डीएमके ने हाईकोर्ट का रूख किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करुणानिधि को मरीना बीच में दफनाए जाने का समर्थन किया है.

तमिलनाडु के गवर्नर बनवारी लाल Karunanidhi के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे

Karunanidhi के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भीड़ जुटी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक प्रमुख न्यायाधीश ने इस पर अपना फैसला पढ़ना शुरू किया है. थोड़ी देर में साफ हो जाएगा कि Karunanidhi के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए मरीना बीच पर जगह मिलेगी या नहीं

तमिलनाडु सरकार की तरफ से दायर में हलफनामे में बताया गया कि करुणानिधि जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए मरीना बीच पर एमजीआर की पत्नी जानकी रामचंद्रन के अंतिम संस्कार की इजाजत से इनकार कर दिया था.

Karunanidhi के अंतिम संस्कार में शामिल होने चेन्नई जाएंगे पीएम मोदी

अभिनेता कमल हसन करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. करुणानिधि के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए राजाजी हॉल में भारी भीड़ जुटी है.

Karunanidhi को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी

चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी(फोटोः PMO)

Karunanidhi death live | मरीना बीच पर ही बनेगा करुणानिधि का समाधि स्थल

करुणानिधि के समाधिस्थल मामले पर मद्रास हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने कहा है कि करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर ही होगा.

सुनवाई के बाद मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार के फैसले को पलटते हुए डीएमके के पक्ष में फैसला सुनाया.

Karunanidhi death live | मद्रास हाई कोर्ट का फैसला सुन रो पड़े एमके स्टालिन

Karunanidhi death live | संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आज स्थगित रहेगी

तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि के निधन के चलते बुधवार को राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कार्यवाही स्थगित रहेगी.

Karunanidhi को श्रद्धांजलि देने राजाजी हॉल पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

Karunanidhi death live | पीएम मोदी ने करुणानिधि के परिजनों से की मुलाकात

Karunanidhi death live | मरीना बीच पर तैयार हो रहा है करुणानिधि का समाधि स्थल

करुणानिधि के आखिरी दर्शन के लिए लोग दीवार पर चढ़कर राजाजी हॉल में जाने की कोशिश करते नजर आए.

स्टालिन ने करुणानिधि के समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा कि पुलिस हमें सुरक्षा दे या नहीं, लेकिन हमें धैर्य से काम करना है.

राजाजी हॉल के बाहर करुणानिधि के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प. पुलिस ने किया लाठीचार्ज.

Karunanidhi death live | आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और एसपी चीफ अखिलेश यादव भी पहुंचे

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी चेन्नई पहुंचकर करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करुणानिधि को श्रद्धांजलि दी

तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव ने दी श्रद्धांजलि

रो-रोकर बिगड़ी समर्थक की तबीयत

(फोटोः PTI)

राजाजी हॉल के बाहर भगदड़ में 2 लोगों की मौत, 33 लोग घायल

करुणानिधि की अंतिम यात्रा मरीना बीच के लिए रवाना

'देश ने एक महान नेता खो दिया'

मरीना बीच पर हो रहा है करुणानिधि का अंतिम संस्कार

करुणानिधि का पार्थिव शरीर मरीना बीच पहुंच चुका है. वहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत तमाम बड़े नेता मरीना बीच पर उपस्थित हैं.

दिवंगत नेता एम. करुणानिधि का अंतिम संस्कार

चेन्नई के मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ करुणानिधि का अंतिम संस्कार हुआ.

Published: 06 Aug 2018,03:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT