advertisement
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के दिवंगत नेता एम. करुणानिधि को राजाजी हॉल में हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कई नेताओं, अभिनेताओं, उद्योगपतियों ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
तबियत बिगड़ने की खबर मिलते ही करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन भी हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं. कनिमोझी भी वहां मौजूद हैं.
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख करुणानिधि की तबीयत खराब चल रही है. पिछले डेढ़ हफ्ते से चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं. फिलहाल उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.
28 जुलाई को उनकी तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करुणानिधि का BP (Blood Pressure) कम होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी थी. जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इससे पहले करुणानिधि का इलाज घर पर ही चल रहा था. इस दौरान घर के बाहर उनकी हालत का जानने समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई.
रविवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बीमार DMK अध्यक्ष को देखने अस्पताल पहुंचे और उनके सेहत के बारे में जानकारी ली. कोविंद ने अस्पताल में करुणानिधि के बेटे और DMK के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन और DMK सांसद कनिमोझी से बातचीत की.
राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक टि्वटर एकाउंट पर कहा गया, ‘‘चेन्नई में तिरु एम करुणानिधि को देखा, कलैगनार परिवार के सदस्यों तथा डॉक्टरों से मुलाकात की और उनके (करुणानिधि) स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.'' कोविन्द के साथ राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित भी थे.
डीएमके चीफ और तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि की हालत बेहद नाजुक है. कावेरी हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया है कि उनकी सेहत पहले के मुकाबले गिरी है. हॉस्पिटल का कहना है कि अगले 24 घंटे बेहद अहम हैं.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करुणानिधि की तबीयत का हाल-चाल लेने चेन्नई के कावेरी अस्पताल पहुंचे. नितिन गडकरी ने डीएमके नेता स्टालिन और कनिमोई से मिलकर बातचीत की और करुणानिधि के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
करुणानिधि की सेहत में आज भी कुछ खास सुधार नहीं हुआ है. उनकी तबीयत बिगड़ती ही जा रही है. आज सुबह उनकी बेटी कनिमोझी कावेरी अस्तपाल पहुंचीं.
करुणानिधि का मेडिकल बुलेटिन थोड़ी ही देर में जारी किया जा सकता है. इस बीच कावेरी अस्पताल के बाहर सर्मथकों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
सूत्रों से क्विंट को जानकारी मिली है कि एमके स्टालिन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी से चेन्नई में उनके ग्रीनवे रोड पर स्थित घर में मुलाकात की है. कनिमोझी और अलागिरी भी उनके साथ थे.
एम. करुणानिधि की हालत पिछले कुछ घंटो में और बिगड़ गई है. मेडिकल सपोर्ट के बावजूद सेहत नहीं सुधर रही है.
तमिलनाडु के पूर्व सीएम और DMK चीफ करुणानिधि नहीं रहे. 94 साल की उम्र में करुणानिधि ने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में अपनी आखिरी सांस ली.
तमिलनाडु में कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं. करुणानिधि के निधन की खबर सुनकर हजारों की संख्या में उनके समर्थक अस्पताल के बाहर जुट गए हैं.
करुणानिधि के निधन पर दुख जाहिर करते हुए रजनीकांत ने कहा, “आज मेरे जीवन का काला दिन है, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकता. क्योंकि मैंने अपना कलैगनार खो दिया. मैं उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है.
करुणानिधि के निधन पर तमिलनाडु में 7 दिन का शोक घोषित किया गया है. बुधवार को तमिलनाडु बंद रहेगा. डीएमके समर्थकों की संख्या को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट पर है.
अब करुणानिधि के शव को कावेरी अस्पताल से गोपालपुरम आवास ले जाया जाएगा और बुधवार सुबह राजाजी हॉल में उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, एक्टर रजनीकांत समेत कई नेताओं ने करुणानिधि के निधन पर शोक जताया है.
कावेरी अस्पताल के बाहर डीएमके समर्थकों के बीच हंगामा हो गया है. बताया जा रहा है करुणानिधि के अंतिम संस्कार की जगह को लेकर समर्थकों के बीच मार-पीट हुई. समर्थक मरीना बीच में करुणानिधि के अंतिम संस्कार चाहते हैं.
करुणानिधि के बेटे स्टालिन ने तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी से अंतिम संस्कार के लिए मरीना बीच में जमीन देने की मांग की है.
करुणानिधि के पार्थिव शरीर को कावेरी अस्पताल से उनके गोपालपुरम आवास ले जाया जा रहा है.
मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हुलुवाडी जी रमेश आज रात 10:30 बजे मरीना बीच पर अंतिम संस्कार को लेकर सुनवाई करेंगे.
दरअसल, करुणानिधि के समर्थक मरीना बीच पर अंतिम संस्कार चाहते हैं. जबकि तमिलनाडु सरकार ने विपक्ष डीएसके को उनके दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि को दफनाने के लिए मरीना बीच पर जगह देने से इनकार कर दिया.
करुणानिधि के पार्थिव शरीर को मरीना बीच में दफनाने को लेकर मद्रास हाईकोर्ट ने बुधवार सुबह सुनवाई होगी. तमिलनाडु सरकार ने जवाब देने के लिए हाईकोर्ट से और समय मांगा.
तमिलनाडु सरकार का मरीना बीच पर जगह देने से इनकार करने के बाद डीएमके ने हाईकोर्ट का रूख किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने करुणानिधि को मरीना बीच में दफनाए जाने का समर्थन किया है.
मद्रास हाईकोर्ट के कार्यवाहक प्रमुख न्यायाधीश ने इस पर अपना फैसला पढ़ना शुरू किया है. थोड़ी देर में साफ हो जाएगा कि Karunanidhi के अंतिम संस्कार और समाधि के लिए मरीना बीच पर जगह मिलेगी या नहीं
तमिलनाडु सरकार की तरफ से दायर में हलफनामे में बताया गया कि करुणानिधि जब मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए मरीना बीच पर एमजीआर की पत्नी जानकी रामचंद्रन के अंतिम संस्कार की इजाजत से इनकार कर दिया था.
अभिनेता कमल हसन करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. करुणानिधि के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए राजाजी हॉल में भारी भीड़ जुटी है.
करुणानिधि के समाधिस्थल मामले पर मद्रास हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने कहा है कि करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर ही होगा.
सुनवाई के बाद मद्रास हाई कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार के फैसले को पलटते हुए डीएमके के पक्ष में फैसला सुनाया.
तमिलनाडु के पूर्व सीएम करुणानिधि के निधन के चलते बुधवार को राज्यसभा और लोकसभा दोनों की कार्यवाही स्थगित रहेगी.
करुणानिधि के आखिरी दर्शन के लिए लोग दीवार पर चढ़कर राजाजी हॉल में जाने की कोशिश करते नजर आए.
स्टालिन ने करुणानिधि के समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग शांति बनाए रखें. उन्होंने कहा कि पुलिस हमें सुरक्षा दे या नहीं, लेकिन हमें धैर्य से काम करना है.
राजाजी हॉल के बाहर करुणानिधि के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प. पुलिस ने किया लाठीचार्ज.
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी चेन्नई पहुंचकर करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की.
करुणानिधि का पार्थिव शरीर मरीना बीच पहुंच चुका है. वहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत तमाम बड़े नेता मरीना बीच पर उपस्थित हैं.
चेन्नई के मरीना बीच पर राजकीय सम्मान के साथ करुणानिधि का अंतिम संस्कार हुआ.