Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीरी छात्र का आरोप-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 'आतंकी' बोल की गई मारपीट

कश्मीरी छात्र का आरोप-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 'आतंकी' बोल की गई मारपीट

Kashmiri student जिबरान ने बताया कि एएमयू के कुछ छात्रों ने धरना प्रदर्शन करने से रोकते हुए धमकाया

क्विंट हिंदी
न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>कश्मीरी&nbsp; छात्र का आरोप</p></div>
i

कश्मीरी  छात्र का आरोप

(फोटो: क्विंट)

advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के एक कश्मीरी छात्र का आरोप है कि हॉस्टल के अंदर उसके कमरे में घुसकर कुछ छात्रों ने मारपीट की. छात्र का दावा है कि उसके साथियों के साथ भी झड़प हुई और उन लोगों को आतंकवादी कहकर बुलाया गया. वहीं इस मामले में पुलिस ने जल्द एक्शन लेने की बात की है.

कश्मीरी छात्र जिबरान का आरोप है कि एएमयू के एमएम हॉल में शनिवार की देर रात कुछ छात्र बैडमिंटन खेल रहे थे और शोर मचा रहे थे, मना करने पर छात्रों ने उसके साथ मारपीट की. इस घटना के बाद एएमयू प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई, तो रविवार की रात भारी तादाद में कश्मीरी छात्रों ने एएमयू सेंचुरी गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया.

जिबरान ने बताया कि एएमयू के अन्य स्टूडेंट्स आए और धरना प्रदर्शन करने से रोकते हुए धमकाने लगे. कश्मीरी छात्रों का आरोप है कि एएमयू कैंपस में कश्मीरी छात्रों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही हैं, जिसके चलते कश्मीरी छात्र एएमयू कैंपस में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

24 दिसंबर को क्या हुआ?

एएमयू के एमएम हॉल में शनिवार को देर रात कुछ लोग बैडमिंटन खेल रहे थे. तभी कश्मीर के छात्र जिबरान ने शोरगुल के चलते खेल खत्म करने की बात की. इस पर कश्मीरी और खेल रहे छात्रों के बीच बहस होने लगी, जिसके बाद कथित तौर पर विरोधी छात्रों ने कश्मीरी छात्र के साथ मारपीट की. कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तो दोनों में समझौता हो गया, लेकिन उसके बाद जिबरान का आरोप है कि रात में कुछ छात्र उसके कमरे में आए और उसे बुरी तरह मारा-पीटा.

मैं रात में सोने जा रहा था, तभी कुछ लोगों के खेलने और शोर की आवाज आई, मैंने उन लोगों को मना किया तो उन लोगों ने मुझे गाली दी और मारा, मेरी किसी ने मदद नहीं की, वो लोग अपने साथ 100 लोगों को लेकर आए, उनके पास देसी कट्टा भी था, वो लोग कमरे के अंदर घुसकर हमें मारने लगे, पुलिस को कई बार फोन लगाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं, मामले पर जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा का कहना है कि एएमयू के कश्मीरी छात्रों ने कैंपस में असुरक्षा की बात कहते हुए शिकायत की है कि उनके साथ मारपीट हुई है. हालांकि मामले में किसी भी तरह की लिखित शिकायत ना होने से कार्यवाही नहीं हो सकी है. फिलहाल कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा के लिए आश्वस्त करते हुए एएमयू प्रशासन से बैठक कर आगे की कार्रवाई के लिए कहा गया है.

(इनपुट-मुकेश गुप्ता)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT