Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कासीनाधुनी विश्वनाथ को मिला दादा फाल्के अवॉर्ड

कासीनाधुनी विश्वनाथ को मिला दादा फाल्के अवॉर्ड

विश्वनाथ को 1992 में पद्मश्री सम्मान सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

द क्विंट
न्यूज
Published:


कासीनाधुनी विश्वनाथ (फोटो: YoutubeScreenGrab)
i
कासीनाधुनी विश्वनाथ (फोटो: YoutubeScreenGrab)
null

advertisement

मशहूर तेलुगु फिल्म अभिनेता और जानेमाने डायरेक्टर कासीनाधुनी विश्वनाथ को सोमवार को साल 2016 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया है. विश्वनाथ भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले 48वें कलाकार होंगे. पुरस्कार में उन्हें एक स्वर्ण कमल, 10 लाख रपये नकद और एक शॉल प्रदान की जाएगी.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें तीन मई को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक समारोह में सम्मानित करेंगे. 87 वर्षीय विश्वनाथ पांच राष्ट्रीय फिल्म सम्मान जीत चुके हैं. वह ‘शंकरभरणम', ‘सागर संगमम', ‘स्वाति मुतयम', ‘सप्तपदी', ‘कामचोर', ‘संजोग' और ‘जाग उठा इंसान' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

विश्वनाथ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेहनत को आखिरकार पहचान मिलती है. उन्होंने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा,

शब्दों में (भावनाएं) जाहिर करना मुश्किल है. यह कहना दस्तूर है कि मैं बहुत खुश हूं. मैं यह महसूस करता हूं कि हम अपनी प्रतिबद्धता और अनुशासन से जो करते हैं, चाहे वह फिल्म बनाना हो या कुछ और, उसका अपना मूल्य होता है.

इसके अलावा उन्होंने इस पुरुस्कार का श्रेय अपने माता पिता और उनकी फिल्म के निर्माताओं को दिया. 1965 से अब तक 50 फिल्में बना चुके विश्वनाथ को सामाजिक विषयों के ईदगिर्द फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. विश्वनाथ को 1992 में पद्मश्री सम्मान सहित कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

(इनपुट भाषा से)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT