Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केरल: कोचीन शिपयार्ड में धमाका, 5 लोगों की मौत

केरल: कोचीन शिपयार्ड में धमाका, 5 लोगों की मौत

ये धमाका एक जहाज की मरम्मत के दौरान हुआ.

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
केरल के कोचीन शिपयार्ड में धमाका हुआ है.
i
केरल के कोचीन शिपयार्ड में धमाका हुआ है.
null

advertisement

केरल के कोचीन शिपयार्ड में धमाका हुआ है. इस धमाके में 5 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल है. बताया जा रहा है कि ये धमाका एक जहाज की मरम्मत के दौरान हुआ. धमाके के समय ज्यादातर दैनिक मजदूर और ठेके पर काम करने वाले कामागार थे. मंगलवार को छुट्टी होने की वजह से शिपयार्ड का कोई भी नियमित कामगार वहां मौजूद नहीं था.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एमडी कोचीन शिपयार्ड को घायलों को मेडिकल सपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

हादसे की जांच के आदेश दिए गए

ये विस्फोट सुबह लगभग 11 बजे ओएनजीसी टैंकर सागर भूषण के पानी के टैंक में हुआ. इस दौरान लगभग 20 मजदूर काम कर रहे थे. कोच्चि शिपयार्ड में बीते एक महीने से सागर भूषण की मरम्मत का काम चल रहा था.

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त एम.पी. दिनेश ने मीडिया को बताया, "धमाके के बाद धुएं से दम घुटने से लोगों की मौत हुई है."

एमपी दिनेश ने बताया कि जांच के आदेश दिए गए हैं. निजी अस्पताल में मौजूद मजदूर संघ के नेता ने कहा कि 9 मजदूरों को यहां भर्ती कराया गया है.

सीएसएल के प्रवक्ता के मुताबिक, इस हादसे के बाद 11 लोगों को जहाज के अंदर से निकाला गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 13 Feb 2018,12:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT