केसीआर गजवेल सीट से जीते

केसीआर गजवेल सीट से जीते

IANS
न्यूज
Published:
केसीआर गजवेल सीट से जीते
i
केसीआर गजवेल सीट से जीते
null

advertisement

हैदराबाद, 11 दिसम्बर (आईएएनएस)| तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने 1985 से कभी चुनाव नहीं हारने का रिकार्ड इस चुनाव में भी बरकरार रहा। वह गजवेल विधानसभा सीट से विजयी हुए हैं। केसीआर के रूप में प्रसिद्ध राव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के वी. प्रताप रेड्डी को 50,000 से ज्यादा मतों के अंतर से हराया। 2014 में, टीआरएस प्रमुख ने यहां से प्रताप रेड्डी के खिलाफ 19,391 मतों से जीत हासिल की थी। रेड्डी ने तेलुगू देशम पार्टी(तेदेपा) से चुनाव लड़ा था।

64 वर्षीय नेता अविभाजित आंध्रप्रदेश के समय सिद्दीपेट विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। वह यहां 1985 से लगातार छह बार चुने गए। उनकी एकमात्र हार 1983 में इसी सीट से हुई थी। उन्होंने तब तेदेपा से अपना पहला चुनाव लड़ा था।

अलग तेलंगाना राज्य के लिए आंदोलन की अगुवाई के मद्देनजर केसीआर ने 2001 में तेदेपा से अलग होकर टीआरएस पार्टी का गठन किया। वह लोकसभा के लिए करीमनगर से तीन बार और महबूबनगर सीट से एक बार चुने गए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री केसीआर 2014 में मेडक क्षेत्र से भी लोकसभा के लिए चुने गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के लिए इस सीट से इस्तीफा देकर गजवेल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT