advertisement
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को न्यूक्लियर बम की धमकी दी है. भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत के पाकिस्तान पर किए गए कमेंट के बाद ख्वाजा आसिफ ने प्रतिक्रिया में ये बात कही है. आसिफ ने कहा,
शुक्रवार को बिपिन रावत दिल्ली में मीडिया ब्रीफिंग में पाकिस्तान द्वारा न्यूक्लियर बम के इस्तेमाल से संबंधित सवाल का जवाब दे रहे थे.
रावत ने जवाब में कहा था, 'भारतीय सेनाएं पाकिस्तान के न्यूक्लियर झांसे से निपटने के लिए तैयार हैं और सरकार के कहने पर सीमापार जाकर कोई भी ऑपरेशन करने में सक्षम हैं.'
बिपिन रावत के स्टेटमेंट के बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर भारत से किसी भी तरह की नादानी न करने की बात कही थी.
बिपिन रावत के बयान के बाद पाक आर्मी के इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (ISPR) के डॉयरेक्टर जनरल ने रावत के स्टेटमेंट को गैरजिम्मेदार बताया है.
डॉन न्यूज की रिपोर्ट में ISPR के डॉयरेक्टर जनरल मेजर जनरल गफूर ने कहा ‘अगर वो हमारी ताकत जांचना चाहते हैं तो कोशिश करें और खुद देख लें. हमारे पास बहुत अच्छी न्यूक्लियर क्षमता है जिसे पूर्व से मिलने वाली धमकियों के लिए ही रखा गया है.’
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)