Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CWC 2019: 15 खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड जाएंगे ये 4 तेज गेंदबाज

CWC 2019: 15 खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड जाएंगे ये 4 तेज गेंदबाज

ये चारों गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहेंगे, लेकिन वे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

IANS
न्यूज
Updated:
खलील अहमद
i
खलील अहमद
(फोटो: PTI)

advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 30 मई से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की मदद के लिए खलील अहमद समेत चार तेज गेंदबाजों को टीम के साथ इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है.

बीसीसीआई ने सोमवार देर रात एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. इन तीन तेज गेंदबाजों में खलील के अलावा अवेश खान, नवदीप सैनी और दीपक चाहर शामिल हैं. बोर्ड ने बताया कि ये चारों गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहेंगे, लेकिन वे 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

बल्लेबाजों को कराएंगे नेट्स में प्रेक्टिस

बीसीसीआई ने वर्ल्ड के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करने के बाद कहा कि ये चारों तेज गेंदबाज इंग्लैंड में भारतीय टीम के साथ रहते हुए बल्लेबाजों को नेट्स में प्रेक्टिस कराएंगे और भारतीय टीम की वर्ल्ड कप तैयारियों में मदद करेंगे.

ये चारों तेज गेंदबाज इस समय आईपीएल की अलग-अलग टीमों के साथ खेल रहे हैं. इनमें खलील सनराइजर्स हैदराबाद, अवेश दिल्ली कैपिटल्स, दीपक चाहर चेन्नई सुपर किंग्स और नवदीप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा हैं.

मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सोमवार को भारतीय टीम का ऐलान किया.

टीम चयन में ऋषभ पंत के युवा जोश पर दिनेश कार्तिक का अनुभव भारी पड़ गया. अंबाति रायडू के स्थान पर हरफनमौला विजय शंकर को वर्ल्ड कप का टिकट दिया गया.

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Apr 2019,03:13 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT