advertisement
नई दिल्ली, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| निजी उड़ान कंपनियों इंडिगो और विस्तारा ने सोमवार को अपने यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी आने और यहां से जाने वाली उड़ानें खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण प्रभावित हुई हैं। घने कोहरे और उसके बाद खराब दृश्यता के कारण उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों में उड़ानों में देर हुई और कई उड़ानें रद्द भी हुईं।
इंडिगो ने सोमवार को ट्वीट किया, "यात्रा के लिए दिशानिर्देश : दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण हमारी उड़ानें प्रभावित हुई हैं। अपनी उड़ान पर नजर बनाए रखें।"
विस्तारा ने भी कहा कि राष्ट्रीय राजधानी आने वाली और यहां से जाने वाली उड़ानें विलंबित हुई हैं, जिससे उसकी दूसरी उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं।
उसने कहा, "दिल्ली में घने कोहरे और खराब दृश्यता के कारण दिल्ली आने और जाने वाली उड़ानों में देरी होगी, जिससे हमारा पूरा तंत्र प्रभावित हो गया है।"
सोमवार को इससे पहले, किफायती उड़ान सेवा स्पाइसजेट ने भी दिल्ली आने वाले और यहां से जाने वाले अपने यात्रियों को उड़ान के स्टेटस पर नजर रखने के लिए कहा।
स्पाइसजेट ने ट्वीट किया, "दिल्ली में खराब मौसम के कारण आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान के स्टेटस पर नजर बनाए रखें।"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)