Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोई भी शक्ति शिनच्यांग की स्थिरता नहीं रोक सकती : अध्यक्ष

कोई भी शक्ति शिनच्यांग की स्थिरता नहीं रोक सकती : अध्यक्ष

कोई भी शक्ति शिनच्यांग की स्थिरता नहीं रोक सकती : अध्यक्ष

IANS
न्यूज
Published:
कोई भी शक्ति शिनच्यांग की स्थिरता नहीं रोक सकती : अध्यक्ष
i
कोई भी शक्ति शिनच्यांग की स्थिरता नहीं रोक सकती : अध्यक्ष
null

advertisement

बीजिंग, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश सरकार के अध्यक्ष श्वकरेत जाकिर ने कहा कि कोई भी शक्ति शिनच्यांग की स्थिरता नहीं रोक सकती। हाल ही में अमेरिकी संसद ने तथाकथित 'वेवुर मानवाधिकार नीतिगत अधिनियम' पारित किया, यह अंतरराष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के बुनियादी नियमों का गंभीर रूप से उल्लंघन हुआ है और चीन के अंदरूनी मामले में उद्दंडतापूर्ण दखलंदाजी की गई है। कोई भी शक्ति शिनच्यांग की स्थिरता, विकास और समृद्धि प्रक्रिया को नहीं रोक सकती। शिनच्यांग वेवुर स्वायत्त प्रदेश सरकार के अध्यक्ष श्वकरेत जाकिर ने 9 दिसम्बर को चीनी राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि अमेरिका के कुछ लोगों को वैचारिक पक्षपात को छोड़ देना चाहिए, आतंक और अतिवाद के मुकाबले में दोहरा मापदंड नहीं अपनाना चाहिए। इसका नतीजा यह है कि अमेरिका 1.4 अरब चीनी जनता के खिलाफ होगा। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के खिलाफ होगा और मानव जाति की नैतिकता के भी खिलाफ होगा। शिनच्यांग की स्थिरता, विकास और समृद्धि की प्रक्रिया, शिनच्यांग में विभिन्न जातियों की एकता और आगे बढ़ाने का कदम, किसी भी शक्ति द्वारा बाधित नहीं किया जा सकता।

श्वकरेत जाकिर के मुताबिक, पिछले कुछ वर्षो में शिनच्यांग में जीडीपी की सालाना वृद्धि दर 8.5 प्रतिशत रही, नागरिकों की औसतन सालाना आय में वृद्धि दर 8 प्रतिशत से अधिक रही। साल 2018 में 15 करोड़ देसी-विदेशी पर्यटकों ने शिनच्यांग का दौरा किया, जो साल 2017 की तुलना में 40.1 फीसदी ज्यादा रही। इस वर्ष पहले 10 महीनों में पर्यटकों की संख्या 20 करोड़ से अधिक हो गई, जो साल 2018 की समान अवधि से 42.6 प्रतिशत ज्यादा रही। साल 2014 से लेकर अब तक शिनच्यांग में 23 लाख 85.3 हजार लोग गरीबी से बाहर निकाले गए हैं। गरीबी दर साल 2014 की शुरुआत में 22.84 प्रतिशत से अब घट कर 6.51 प्रतिशत रह गई है।

शिनच्यांग में व्यावसायिक शिक्षा और ट्रेनिंग केंद्रों की चर्चा करते हुए श्वकरेत जाकिर ने बताया कि सिनच्यांग में गंभीर हिंसक आतंकवादी गतिनिधियों के मद्देनजर हमने कानून के मुताबिक व्यावसायिक शिक्षा और ट्रेनिंग केंद्रों की स्थापना की। कुछ मीडिया ने दावा किया कि इन केंद्रों में सीख रहे छात्रों की संख्या दस लाख या बीस लाख से अधिक हैं। ये एकदम मनगढ़ंत आंकड़े हैं और पूरी तरह निराधार हैं।

उन्होंने बताया कि इन केंद्रों में देश में प्रचालित भाषा ,कानूनी ज्ञान तथा व्यावसायिक कौशल सीखने और उग्रवादी विचार दूर करने वाले सभी छात्रों ने कोर्स पूरा किया है। सरकार की मदद से उनको नौकरी मिली है और उनकी जीवन गुणवत्ता उन्नत हुई है। अभ्यासों से जाहिर है कि ऐसे ट्रेनिंग केंद्रों की स्थापना शिनच्यांग में आतंकवाद के विरोध और उग्रवाद मिटाने के संघर्ष में लाभदायक पहलकदमी है। उन्होंने कहा कि अगले चरण में जमीनी स्तर पर लोगों की मांग के मुताबिक स्वेच्छा के आधार पर खुला ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया जाएगा।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT