advertisement
अमरावती, 5 फरवरी (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ए.चंद्रबाबू नायडू मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करने और उनके साथ अपनी एकजुटता जाहिर करने के लिए कोलकाता जाएंगे।
नायडू आंध्र प्रदेश का लेखानुदान बजट पेश करने के बाद कोलकाता के लिए उड़ान भरेंगे।
वहीं, कोलकाता में राज्य पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के आवास पर सीबीआई के छापे की कोशिश के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना प्रदर्शन जारी है।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, नायडू अपरान्ह 3.30 बजे कोलकाता पहुंचेंगे और ममता बनर्जी से मिलकर अपना समर्थन जाहिर करेंगे।
तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नेता रविवार की रात कोलकाता में हुए घटनाक्रमों की सबसे पहले निंदा करने वालों नेताओं में शुमार थे।
उन्होंने इसे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा संस्थानों को बर्बाद किए जाने का एक स्पष्ट उदाहरण बताया।
नायडू ने यह भी कहा कि संसदीय चुनावों से पहले विभिन्न राज्यों के अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला करने का विनाशकारी परिणाम होगा।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)