Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक कांग्रेस ने एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने पर आपत्ति जताई

कर्नाटक कांग्रेस ने एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने पर आपत्ति जताई

कर्नाटक कांग्रेस ने एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने पर आपत्ति जताई

IANS
न्यूज
Published:
कर्नाटक कांग्रेस ने एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने पर आपत्ति जताई
i
कर्नाटक कांग्रेस ने एलआईसी की हिस्सेदारी बेचने पर आपत्ति जताई
null

advertisement

बेंगलुरू, 1 फरवरी (आईएएनएस)| कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक इकाई ने शनिवार को केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में हिस्सेदारी की प्रस्तावित बिक्री पर कड़ी आपत्ति जताई। पार्टी की राज्य इकाई ने यहां ट्वीट किया, "राजग सरकार की एक और गड़बड़ी यह है कि उन्होंने एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है। यह फिर से एलआईसी के निजीकरण और इसे निजी पार्टियों के लिए खोलने की बोली है। इससे लोगों की जमा पूंजी खतरे में होगी।"

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए आम बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार ने एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) के माध्यम से बेचने का प्रस्ताव रखा है।

कांग्रेस ने अपने ट्वीट में सरकार व भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार रेलवे से लेकर एलआईसी तक, अपने पूंजीवादी दोस्तों को देश बेचने पर तुली हुई है।

हालांकि मंत्री ने एलआईसी की बिक्री के बारे में कोई विवरण नहीं दिया।

केंद्र सरकार के पास एलआईसी में पूरी 100 फीसदी इक्विटी है, जिसे वर्ष 1956 में संसद के अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया था।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT