Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कश्मीर में बंगाली लोगों की हत्या को लेकर कैंडल मार्च करेगी TMC 

कश्मीर में बंगाली लोगों की हत्या को लेकर कैंडल मार्च करेगी TMC 

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया

भाषा
न्यूज
Updated:
(फाइल फोटो: PTI)
i
null
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस इस सप्ताह की शुरुआत में राज्य के पांच श्रमिकों की कश्मीर में हुई हत्या को लेकर सोमवार को यहां कैंडल मार्च निकालेगी।

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी मार्च के दौरान मंगलवार की घटना की "निष्पक्ष जांच" के लिये दबाव भी बनाएगी। मार्च शाम करीब पांच बजे बिरला प्लेनेटेरियम से शुरु होकर मैदान इलाके में गांधी की प्रतिमा पर समाप्त होगा।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक गांव बहल नगर के पांच निवासियों की मंगलवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे सेब के बागों में काम करने के लिये वहां गए थे।

राज्य के शिक्षा मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, "हम कश्मीर में पांच श्रमिकों की निर्मम हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च निकालेंगे। हम इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिये दबाव भी बनाएंगे।"

उन्होंने कहा कि पार्टी पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराई जाएगी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि मंगलवार को हुए हमले के मद्देनजर राज्य सरकार 131 लोगों को जम्मू-कश्मीर से वापस लाने का इंतजाम कर रही है।

उन्होंने कहा कि वापस आने के इच्छुक श्रमिकों के लिये एक विशेष कोच नियुक्त किया गया है।

इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटना को "पूर्व नियोजित हत्याएं" बताते हुए सच्चाई सामने लाने के लिये "कड़ी" जांच की मांग की थी।

भाषा

जोहेब मनीषा शाहिदशाहिद0211 1542 कोलकातानननन.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Aug 2019,04:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT