Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कुर्टिस पेटरसन अंतिम समय में आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

कुर्टिस पेटरसन अंतिम समय में आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

कुर्टिस पेटरसन अंतिम समय में आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल

IANS
न्यूज
Published:
कुर्टिस पेटरसन अंतिम समय में आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
i
कुर्टिस पेटरसन अंतिम समय में आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल
null

advertisement

 होबार्ट, 21 जनवरी (आईएएनएस)| श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया ने अंतिम समय पर कुर्टिस पेटरसन को टीम में शामिल किया है।

 पेटरसन को अभ्यास मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। पेटरसन ने श्रीलंका के खिलाफ क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) एकादश से अभ्यास मैच खेलते हुए पहली पारी में 157 और दूसरी पारी में 102 रन बनाए थे।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पेटरसन के हवाले से लिखा है, "मैं अपने खेल के शीर्ष पर हूं, गेंद को अच्छे से मार रहा हूं, इससे पहले मैंने गेंद को कभी इतने अच्छे से नहीं खेला। इसके बाद टीम में शामिल किए जाने से मैं बेहद खुश हूं।"

उन्होंने कहा, "आप टीम में तब शामिल होना चाहते हो जब आप अच्छा खेल रहे हो और मुझे लगता है कि मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं। जाहिर सी बात है कि मुझे इस सप्ताह कड़ी मेहनत करना बाकी है, लेकिन अगर मुझे गुरुवार को मौका मिलता है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।"

पेटरसन को रविवार रात आठ बजे टीम में शामिल होने की जानकारी मिली। मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होंस ने कहा कि पेटरसन बीते कुछ दिनों से दरवाजा खटखटा रहे थे।

होंस ने कहा, "पेटरसन बीते कुछ दिनों से चयनसमिति का दरवाजा खटखटा रहे थे। न्यू साउथ वेल्स के लिए वह लगातार शीर्ष क्रम में अच्छा खेल रहे थे। इससे पहले वह इंडिया ए के खिलाफ आस्ट्रेलिया-ए के सदस्य थे। हमें शीर्ष क्रम में शतक लगाने वाले बल्लेबाज चाहिए और पेटरसन ने एनएसडब्ल्यू तथा बीते सप्ताह टूर मैच में ऐसा किया है।"

श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के बीच पहला मैच ब्रिस्बेन में गुरुवार से शुरू हो रहा है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT