Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लालू ने मानव श्रंखला को लेकर नीतीश पर साधा निशाना

लालू ने मानव श्रंखला को लेकर नीतीश पर साधा निशाना

लालू ने मानव श्रंखला को लेकर नीतीश पर साधा निशाना

IANS
न्यूज
Published:
लालू ने मानव श्रंखला को लेकर नीतीश पर साधा निशाना
i
लालू ने मानव श्रंखला को लेकर नीतीश पर साधा निशाना
null

advertisement

पटना, 17 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने शुक्रवार को नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली योजना को 'जल-छीजन-घड़ियाली' बताते हुए नीतीश को आत्ममुग्ध बताया। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने जोरदार सियासी हमला बोलते हुए ट्वीट किया, "गरीबों का 24500 करोड़ रुपये 'छल छीजन घड़ियाली' के नाम पर लूटा और अब करोड़ों मानव श्रंखंला के नाम। आम नागरिक के धन की बर्बादी व नौटंकी की यह पराकाष्ठा है। बाढ़ राहत में कभी 'पलटूराम' ने 18 हेलिकॉप्टर नहीं लगाए जो अब मानव श्रंखला का फोटू खिंचवाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर 18 हेलिकाप्टर मंगवाए हैं।"

लालू ने एक अन्य ट्वीट में सवाल किया, "कड़ाके की ठंड में मानव श्रंखला में अगर अधिकारी जबरदस्ती बूढ़े, बच्चों, औरतों, स्कूली छात्रों व आम नागरिकों को खड़ा करे तो उसका वीडियो बनाकर डाल देना। करोड़ों का सरकारी खर्च, फोटो खींचने के लिए 18 हेलिकाप्टर, मुंबई से फोटोग्राफर और काम धेले का नहीं। यह नौटंकी और फिजूलखर्ची क्यों?"

लालू यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे बिहार की व्यवस्था पर निशाना साधते हुए लिखा, "नीतीश जी, आपके पास दुर्गति की मार झेल रहे स्कूलों, अस्पतालों, छात्रों, युवाओं, किसानों, गरीबों की स्थिति में सुधार के लिए पैसे नहीं हैं, लेकिन अपने अनैतिक महिमामंडन के लिए फिजूलखर्ची में खर्च करने के लिए करोड़ों रुपये हैं?"

नीतीश को एक असंवेदनहीन आत्ममुग्ध तानाशाह बताते हुए लालू ने आगे लिखा, "नीतीश एक असंवेदनहीन आत्ममुग्ध तानाशाह हैं। जनता की तकलीफों का उन्हें कण भर भी अहसास नहीं। राज्य के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली का रोना रो रहे हैं। करोड़ों युवा बेरोजगार बैठे हैं, लेकिन ये सरकारी खर्चे पर राजनीतिक यात्रा कर खजाने का करोड़ों लूट रहे हैं और करोड़ों बर्बाद कर रहे हैं।"

उल्लेखनीय है कि लालू इन दिनों चारा घोटाले के कई मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं, परंतु जेल से ही नीतीश पर निशाना साध रहे हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT