Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंडियन एयरफोर्स का AN-32 विमान अब तक नहीं मिला, तलाशी अभियान जारी

इंडियन एयरफोर्स का AN-32 विमान अब तक नहीं मिला, तलाशी अभियान जारी

लापता एएन-32 विमान के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी

IANS
न्यूज
Updated:
लापता इंडियन एयरफोर्स एयरक्राफ्ट की खोजबीन जारी, 13 लोग थे सवार
i
लापता इंडियन एयरफोर्स एयरक्राफ्ट की खोजबीन जारी, 13 लोग थे सवार
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

खराब मौसम के बावजूद, भारतीय वायुसेना के परिवहन विमान एएन-32 के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है। विमान में 13 लोग सवार थे, जो अरुणाचल प्रदेश जाने के क्रम में लापता हो गया था।

बुधवार को, वायुसेना ने रूसी मूल के परिवहन विमान की तलाश के लिए एसयू-30 जेट लड़ाकू विमान, सी130 जे, एमआई17 और एएलएच हेलीकॉप्टरों को लगाया।

तलाशी अभियान असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के बीच सघन वन क्षेत्रों में किया जा रहा है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) के उपग्रह -काटरेसैट और आरआईसैट भी क्षेत्र की तस्वीरें ले रहे हैं।

पूर्वी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ एयर मार्शल आर.डी. माथुर तलाशी व बचाव अभियान को देख रहे हैं। उन्होंने वायुसेना के लापता कर्मियों के परिजनों से बातचीत भी की।

इसके अलावा, सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, अरुणाचल पुलिस और स्थानीय समुदाय भी जमीन पर लापता विमान की खोज में लगे हुए हैं।

वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने आईएएनएस से कहा, "तलाशी अभी भी जारी है, लेकिन लापता एएन-32 को अभी तक नहीं ढूढ़ा जा सका है।"

सोमवार को, एएन-32 परिवहन विमान ने असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के शी योमी जिले में स्थित मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी।

विमान का अपराह्न् 1.30 बजे ग्राउंड स्टाफ से संपर्क टूट गया था।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Jun 2019,05:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT