Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चारा घोटाला: CBI कोर्ट में पेश हुए लालू और जगन्नाथ मिश्र

चारा घोटाला: CBI कोर्ट में पेश हुए लालू और जगन्नाथ मिश्र

देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये की अवैध निकासी का है मामला

द क्विंट
न्यूज
Updated:


(फोटो: Altered by Quint)
i
(फोटो: Altered by Quint)
null

advertisement

आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद शुक्रवार सुबह को चारा घोटाला मामले में रांची में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश हुए.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र भी इसी मामले में सुनवाई के लिए हाजिर हुए.

चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद के अलावा जगन्नाथ मिश्र सहित कुल 44 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया था.

सीबीआई के स्‍पेशल कोर्ट ने पिछले मंगलवार को लालू प्रसाद को 9 जून को रांची में पेश होने का आदेश दिया था. यह आदेश देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में दिया गया.

क्‍या है पूरा मामला?

950 करोड़ के चारा घोटाले में ये भागलपुर और बांका ट्रेजरी से 45 लाख रुपये की फर्जी निकासी का मामला था, जिसमें सीबीआई ने 2003 में चार्जशीट दायर की थी.

सीबीआई ने 44 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. इन आरोपियों में से 15 लोगों की मौत हो चुकी है. कोर्ट ने बचे हुए आरोपियों को तलब किया था.

8 मई को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि लालू प्रसाद पर चारा घोटाले मामले में आपराधिक साजिश रचने का मुकदमा चलेगा. उस फैसले के बाद सुनवाई की कार्रवाई तेज हो गई है. चारा घोटाला के हर केस में अलग-अलग ट्रायल होगा और इसे 9 महीने के अंदर पूरा करना होगा.

यह भी पढ़ें:

क्‍या ‘मिट्टी घोटाला’ से लालू-नीतीश की दोस्‍ती में दरार पड़ जाएगी?

लालू यादव के 22 ठिकानों पर आयकर छापा: महागठबंधन पर खतरा!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Jun 2017,09:24 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT