advertisement
उत्तराखंड (Uttrakhand) में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन ने एक बार फिर अपना कहर बरपाया है. 3-4 दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद राजधानी देहरादून के साथ-साथ अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण मुख्य सड़कें बंद होने और संपर्क कटने की खबरें आ रही हैं. भारी बारिश से टिहरी जिले से गढ़वाल जाने वाले सारे नेशनल हाइवे बंद हो चुके हैं. बंद होने वाले मुख्य सड़कों में ऋषिकेश-देवप्रयाग, ऋषिकेश-टीहरी और देहरादून-मसूरी रोड शामिल हैं.
लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के बाद सड़क का एक हिस्सा गायब हो गया और एक हिस्सा धंस गया. ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी भूस्खलन का मलबा जमा होने से यातायात बाधित है, जिसके बाद से शिवपुरी इलाके में सैंकड़ों लोग कल शाम से फंसे हैं.
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी भारी बारिश के कारण फकोट नाम के स्थान पर एक सौ मीटर के लगभग बह गया है. पर्वतीय जिलों में संपर्क का यह मुख्य मार्ग है, जिसके बाधित हो जाने से पहाड़ी इलाकों में आवश्यक सामग्री का अकाल हो सकता है.
केवल पर्वतीय इलाके ही नहीं बल्कि राजधानी देहरादून के पॉश इलाके भी प्रकृति की आपदाओं का शिकार हो रहे हैं. देहरादून में आईटी पार्क में एक मुख्य सड़क धंसने की खबर है. इतना ही नहीं, खबरों के मालदेवता इलाके में दो गाड़ियां नदी में समा गईं
भारी बारिश की संभावना के बीच मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के 5 जिलों में आज से भारी बारिश की संभावना है. देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि वे संवेदनशील संवेदनशील इलाकों में न अनावश्यक रूप से न जाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)