Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की

देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज एक जगह

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
पढ़ें सभी लेटेस्ट खबरें एक जगह
i
पढ़ें सभी लेटेस्ट खबरें एक जगह
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

LIVE | कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल के उद्घाटन के दौरान अमित शाह का संबोधन

इकनॉमिस्ट सुरजीत भल्ला IMF में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त

केंद्रीय कैबिनेट ने इकनॉमिस्ट सुरजीत भल्ला को IMF में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (भारत) नियुक्त किया है. कैबिनेट ने तीन साल के लिए भल्ला की नियुक्ति को मंजूरी दी है.

LIVE | Ayushman Bharat के 1 साल पूरे होने पर पीएम मोदी का संबोधन

पाकिस्तान ने पुंछ जिले में सीजफायर उल्लंघन किया

पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सीजफायर उल्लंघन किया है. भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है.

CBI ने IAS अफसर के घर से 15 लाख जब्त किए

CBI ने IAS अफसर अजय कुमार सिंह के घर से 15 लाख जब्त किए हैं. CBI ने ये कार्रवाई सहारनपुर के सैंड माइनिंग लीज आवंटन मामले में की है. सिंह इस आवंटन के समय सहारनपुर में डीएम थे.

सितंबर 2019 में GST कलेक्शन 91,916 करोड़ रहा

वित्त मंत्रालय ने बताया है कि सितंबर 2019 में GST का कलेक्शन 91,916 करोड़ रहा है. इसमें CGST 16,630 करोड़, SGST 22,598 करोड़, IGST 45,069 करोड़ रहा. केंद्र सरकार ने CGST से 37,761 करोड़ का रेवेन्यू कमाया.

संसद में ऐसा लगता है जैसे कोई धार्मिक समूह हो: समाजवादी पार्टी विधायक

यूपी के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी विधायक एसटी हसन ने कहा है कि उन्हें संसद में ऐसा लगता है जैसे किसी धार्मिक समूह में आ गए हों.

कोलकाता में बोले शाह, NRC से पहले सिटिजनशिप बिल लाएंगे

गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में कहा कि केंद्र सरकार हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाई शरणार्थियों को देश से निकलने के लिए मजबूर नहीं करेगी. शाह ने कहा, "अफवाहों पर ध्यान न दें, NRC से पहले हम सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल लाएंगे जिससे इन लोगों को भारतीय नागरिकता मिल सके."

TMC विधायक सब्यासाची दत्ता ने बीजेपी ज्वॉइन की

पश्चिम बंगाल के विधाननगर के पूर्व मेयर और TMC विधायक सब्यासाची दत्ता ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली है. दत्ता ने पार्टी प्रमुख अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमित शाह कोलकाता से लाइव

पूर्व कोलकाता कमिश्नर राजीव कुमार को मिली जमानत

कोलकाता हाईकोर्ट ने सारदा चिटफंड मामले में कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को अंतरिम जमानत दे दी है. बता दें कि पिछले कई दिनों से राजीव कुमार गायब हैं. ईडी और सीबीआई लगातार उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी.

चुनावी हलफनामा मामले में फडणवीस पर चलेगा केस

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का मामला चलता रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को पलटते हुए केस चलाने के निर्देश दिए हैं. देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ दायर याचिकाओं में विधानसभा चुनाव के लिए उनका नामांकन रद्द करने की मांग की गई थी.

पड़ोसी फैला रहा है आतंकवाद- विदेश मंत्री

अगर कोई पूछे कि क्या आपके पास ऐसा पड़ोसी है जो आपके खिलाफ आतंकवाद फैलाने का काम करता है. भारत और अफगानिस्तान के अलावा हर देश इसका जवाब देगा- नहीं, हम दुनिया में सिर्फ ऐसे दो देश हैं जो कहेंगे कि हां पड़ोसी देश हमारे साथ ऐसा कर रहा है.

विदेश मंत्री बोले- कश्मीर पर नहीं तीसरे पक्ष की जरूरत

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वॉशिंगटन डीसी में कहा कि कश्मीर पर भारत को तीसरे पक्ष की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि "ये हमारा फैसला है कि कोई मध्यस्थता करेगा या नहीं. हमने पहले भी साफ किया है कि हम मध्यस्थता नहीं चाहते हैं. आप जो चाहे वो ऑफर दे सकते हैं. अगर कोई भी बातचीत होगी तो वो द्विपक्षीय बातचीत होगी."

वॉशिंगटन डीसी से विदेश मंत्री एस जयशंकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस

राहुल गांधी ने केरल के मुख्यमंत्री से की मुलाकात

कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने कोचीन हाउस में केरल के सीएम पिनारयी विजयन से मिले. राहुल ने कहा, “हमने बाढ़ राहत, पुनर्वास की कोशिशों और एनएच -766 रात्रि यातायात प्रतिबंध के मुद्दे के साथ-साथ दूसरे सामान्य मुद्दों पर चर्चा की.”

अमित शाह का कोलकाता दौरा आज

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कोलकाता जा रहे हैं. अमित शाह नेताजी इंडोर स्टेडियम में नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) और नागरिकता संशोधन विधेयक पर बात करेंगे.

पाकिस्तान की तरफ से संघर्ष विराम उल्लंघन में BSF जवान घायल

कठुआ जिले (जम्मू) के हीरानगर के मुनेरी पोस्ट पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को कल रात पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में मामूली चोटें आईं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Oct 2019,09:11 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT