Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र: गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया

महाराष्ट्र: गवर्नर ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दिया

पढ़िए, देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक जगह 

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

LIVE | Ayodhya पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा

24 नवंबर को अयोध्या जाएंगे उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या फैसले पर कहा कि ये दिन देश के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा. ठाकरे ने कहा, "सभी ने फैसले को माना है. मैं 24 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा. मैं लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात करूंगा और बधाई दूंगा. उन्होंने रथ यात्रा निकाली थी."

CM के निर्देश पर पहली बार बनाया गया EOC

  • 112 मुख्यालय में यह Emergency Operations Center काम कर रहा है
  • जोन-वार डेस्क बनाए गए हैं जो 112 की कॉल्स, सोशल मीडिया, मीडिया से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर नज़र रखी जा रही है
  • अगर कहीं जरूरत होगी तो PRV, QRT, PAC, आदि बल भेजे जाने के निर्देश दिए जाएंगे
  • फायर, अभिसूचना, CRPF, GRP, RPF, BSF, SSB, ITBP, CISF के प्रतिनिधि भी बैठे है
  • उपलब्ध संचार साधन: मोबाइल डाटा टर्मिनल (PRV में लगे), रेडियो, इन्टरनेट, satellite फ़ोन, हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो
  • 24 घंटे चलेगा ERC
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अयोध्या विवाद पर फैसले को देखते हुए राजस्थान सरकार ने आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की. भरतपुर में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को रविवार सुबह 6 बजे तक सस्पेंड किया.

अयोध्या भूमि विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट शनिवार सुबह 10:30 बजे इस ऐतिहासिक विवाद पर फैसला देगा. कोर्ट में 40 दिनों तक इस मामले की सुनवाई चली थी. फैसला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यों की बेंच करने वाली है.

करतारपुर कॉरिडोर का उद्धाटन आज

करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब को भारत के पंजाब में गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक श्राइन से जोड़ता है. उद्धाटन के बाद भारत के सिख श्रद्धालु अब सीधे दरबार साहिब गुरुद्वारा का दर्शन कर सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Nov 2019,07:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT