Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम बोले, संसद सत्र से पहले अच्छी बातचीत रही

सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम बोले, संसद सत्र से पहले अच्छी बातचीत रही

पढ़िए, देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक जगह 

क्विंट हिंदी
न्यूज
Updated:
(फोटोः ANI)
i
null
(फोटोः ANI)

advertisement

झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की

झारखंड चुनाव के पहले चरण के लिए बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, सनी देओल समेत कई नेता शामिल हैं. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी.

सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम बोले, संसद सत्र से पहले अच्छी बातचीत रही

पीएम नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक खत्म होने के बाद ट्वीट लिखकर बताया कि संसद सत्र शुरू होने से पहले अच्छी बातचीत हुई है. पीएम ने लिखा, "हम ऐसे संसद सत्र की उम्मीद कर रहे हैं जहां लोगों से जुड़े मुद्दे उठाए जाएंगे."

PMC केस: बैंक के पूर्व डायरेक्टर रजनीत सिंह गिरफ्तार

PMC केस मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बैंक के पूर्व डायरेक्टर रजनीत सिंह को गिरफ्तार किया है. रजनीत पूर्व बीजेपी विधायक तारा सिंह के बेटे हैं.

हाई कोर्ट ने नवाज शरीफ को विदेश जाने की इजाजत दी

लाहौर हाई कोर्ट ने पाकिस्तान के पूर्व सीएम नवाज शरीफ को चार हफ्तों के लिए विदेश जाने की इजाजत दे दी है.

सबरीमला मंदिर: श्रद्धालु बोले - औरतों की न हो एंट्री, सुप्रीम कोर्ट भगवान से बड़ा नहीं

सबरीमला मंदिर में मंडला पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. वहां मौजूद लोगों ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि औरतों को मंदिर में एंट्री करने से रोकना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट भगवान से बड़ा नहीं है.

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले आयोजित की गई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी पहुंच गए है.

बाबुल सुप्रियो बोले, ‘ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं’

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने पश्चिम बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी को लेकर एक बयान दिया है. सुप्रियो ने कहा, "ओवैसी दूसरे जाकिर नाइक बन रहे हैं. अगर जरूरत से ज्यादा बोलेंगे तो देश में कानून है."

बारामूला से पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए गए

जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक ज्वॉइंट टीम ने बारामूला के सोपोर इलाके से पांच संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारत की रितु फोगाट ने पहले MMA मैच में जीत दर्ज की

भारत की रितु फोगाट ने अपने पहले ही MMA मैच में जीत दर्ज की है. बीजिंग के कैडिलैक एरिना में हुए 'वनः एज ऑफ द ड्रैगन' मुकाबले में फोगाट ने कोरिया की किम नाम-ही को हराया.

राज्यसभा में शिवसेना सांसद विपक्षी पंक्ति में बैठेंगे: सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, राज्यसभा में शिवसेना के सांसद संजय राउत और अनिल देसाई के बैठने की जगह में बदलाव किया गया है. अब दोनों सांसद विपक्षी पंक्ति में बैठेंगे.

सबरीमला मंदिर: पुलिस ने 10 महिलाओं को वापस भेजा

केरल के सबरीमला मंदिर में दर्शन करने आंध्र प्रदेश से आईं 10 महिलाओं को पुलिस ने पंबा से वापस भेज दिया है. इन महिलाओं की उम्र 10 से 50 साल के बीच है. आज मंदिर मंडला पूजा के लिए खोला जाएगा.

डीडीसीए के अध्यक्ष रजत शर्मा ने दिया अपने पद से इस्तीफा

डीडीसीए दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि डीडीसीए में ईमानदारी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है, इससे मैं किसी भी कीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं.

श्रीलंका: वोटर्स को ले जा रही बस पर हमला

श्रीलंका के आठवें राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए शनिवार को देशभर में मतदान हो रहा है. इसी बीच वोटर्स को ले जा रही दो बसों पर अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला किया और गोलीबारी की. इस हमले में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है, न ही अभी तक किसी को गिरफ्तार किया गया है.

मिड-डे मील बनाते समय बॉयलर में हुआ विस्फोट, 4 की मौत, 3 लोग जख्मी

बिहार के पूर्वी चंपारण के सुगौली प्रखंड में बड़ा हादसा होने की खबर सामने आई है. शनिवार तड़के यहां मिड डे मील का खाना बनाते समय बॉयलर फट गया. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

राजस्थान में 49 नगर निकायों के लिए मतदान शुरू

राजस्थान के 49 नगर निकायों में लगभग 2100 वार्ड पार्षदों के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है. राज्य के 49 निकायों में कुल 7944 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन 49 निकायों में कुल 2105 वार्डों में चुनाव होना था जिनमें से 14 वार्डों में पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं. बाकी में आज मतदान हो रहा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Nov 2019,09:58 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT