advertisement
ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के मद्देनजर दिल्ली-NCR के कई प्राइवेट स्कूल गुरुवार, 19 अगस्त को बंद रहेंगे. कई माता-पिता को अपने बच्चों के स्कूलों से छुट्टी का मैसेज मिला है. जीडी सलवान पब्लिक स्कूल ने अपने मैसेज में कहा है कि दिल्ली-NCR में निजी ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल की वजह से स्कूल नर्सरी, केजी और 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए बंद रहेगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तेजस विमान में उड़ान भरने के पहले फ्लाइंग सूट में तैयार हो चुके हैं. वो लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस में उड़ान भरेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पब्लिक सेक्टर के बैंक प्रमुखों के साथ दिल्ली में बैठक करेंगी.
अफगानिस्तान के जाबुल प्रांत में गुरुवार को एक सरकारी अस्पताल के पास ट्रक में बम विस्फोट होने से करीब सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 85 लोग घायल हो गए.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी बराबरी की स्थिति में ही बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. संजय राउत ने कहा कि 144 सीटें नहीं मिलेंगी तो बीजेपी के साथ विधानसभा चुनावों में गठजोड़ भी नहीं किया जाएगा. महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं.
अगस्त में कांग्रेस झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी से इस्तीफा देने के बाद डॉक्टर अजय कुमार ने आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है.
नूर सुल्तान में चल रही वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के बजरंग पूनिया ने पहले राउंड में जीत दर्ज की. 65 किलो वर्ग में दुनिया के नंबर एक पहलवान बजरंग ने पोलैंड के पहलवान को 9-2 से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई.
एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, '' सरकार झूठा जश्न मना रही है, मैंने हमेशा कहा- डबल द स्पीड ट्रिपल द इकॉनमी. ढाई साल में ढाई कोस भी नहीं चल पाई सरकार. उत्तर प्रदेश से पीएम, सीएम और अनेक जनप्रतिनिधि आते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश आगे नहीं जा रहा. उत्तर प्रदेश में अपराधी जब चाहें, हत्या कर दे रहे हैं, कोई सुरक्षित नहीं है.''
ओडिशा क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव आशीर्वाद बेहरा को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. बेहरा को अर्थ तत्व चिटफंड मामले में गिरफ्तार किया गया है.
भारत के पहलवान रवि कुमार ने 57 किलो वर्ग में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जापान के युकी ताकाहाशी को 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही रवि ने भारत के लिए टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए कुश्ती में दूसरा कोटा हासिल कर लिया है. इससे पहले विनेश फोगाट ने भी कोटा हासिल किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)